अल्पसंख्यक महिला कॉलेज में गणतंत्र दिवस मनाया गया
मेराज पठान के हाथों हुआ ध्वजारोहण

अमरावती/दि.27 – गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवाब उर्दू प्राथमिक विद्यालय एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक महिला महाविद्यालय में झंडा वंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ. संचालक मेराज खान पठान के ध्वजारोहण किया गया.
इस समय प्राचार्य डॉ सलीम खान, मुख्याध्यापक मोहम्मद नोमान, मुख्य अतिथि याहया खान पठान, अतहर सर, उमेर चाउस, इरशाद सर, सभी प्राध्यापक एवं शिक्षक वृंद के साथ विद्यालय के छात्र और छात्राओं ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. मेराज खान पठान ने अपने संबोधन में बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रहकर किताबों को पढ़ने के साथ कंप्यूटर कोर्सेस पर ध्यान देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होना चाहते हो तो शिक्षा ही आप के पास एकमात्र हत्यार है जो आप के उन्नति प्रगति के मार्ग को प्रशस्त कर सकता है. कुछ साल पढ़ने से जिंदगी भर सफलतम जीवन जिया जा सकता है. याहया खान पठान ने कहा कि हमारे राज्य की मात्र भाषा मराठी है और सरकारी नौकरियों को पाने मराठी भाषा को अंगीकृत करते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. इस समय बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.





