गणोजा देवी ग्राम पंचायत में निलेश भुयार के हाथों हुआ झंडावंदन

जिप व महासरस्वती विद्यालय में विद्यार्थियों को दिए गए पुरस्कार

भातकुली/दि.27 – भातकुली तहसील के गणोजादेवी ग्रामपंचायत में गणतंत्र दिवस पर प्रशासक निलेश भुयार के हाथों ध्वजारोहण किया गया. पश्चात महासरस्वती विद्यालय प्राथमिक मराठी शाला, जिप उर्दू शाला के विद्यार्थियों को हर वर्ष की तर सहाकार नेता स्व. नानासाहेब अंबडेकर व स्व. प्रभादेवी अंबडेकर की स्मृति प्रित्यर्थ बालासाहब अंबडेकर द्बारा प्रथम स्थान हासिल करनेवाले विद्यार्थी को मान्यवरों के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया.
इस अवसर पर शाला की छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य व समुह गीत गायन कर कार्यक्रम की शोभा बढाई. इस अवसर पर ग्रामपंचायत के सदस्य संदीप ढोले, रिजवान खान पठान, नूसरत बानो पठान, कोमल वाढे, आरती हजारे, सुवर्णा वानखडे, संगीता जाधव, पटवारी भारती पडोले, कोतवाल, सतीश सिरसाठ तथा गांव के सभी मान्यवर इस कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button