राज्य सूचना आयोग कार्यालय में फहराया ध्वज

अमरावती/दि.27 -गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य सूचना आयोग, खंडपीठ अमरावती कार्यालय में राज्य सूचना आयुक्त रविंद्र ठाकरे के हाथों ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई. इस अवसर पर आयोग के उप सचिव देविसिंग डाबेराव, कार्य अधिकारी महेंद्र गायकवाड सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे. राष्ट्रध्वज वंदन, राष्ट्रगीत व पुलिस कर्मचारियों की ओर से तिरंगा को सलामी आदि कार्यक्रमों के साथ ध्वजारोहण मनाया गया.