सिंपथी इंस्टिट्यूट में गणतंत्र दिवस मनाया गया
संस्था के पदाधिकारियों ने भी राष्ट्रध्वज को सलामी

अमरावती/दि.27 – शहर के कृष्णार्पण कालोनी स्थित सिंपथी इंस्टिट्यूट ऑफ होमियोपॅथी फार्मसी पैरामेडिकल सायन्स इंस्टिट्यूट में 77 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्टी होमियोपॅथी सोसायटी के कोषाध्यक्ष एड. प्रमोद चिंचोलकर ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में हिलर्स होमियो एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संदीप नाफडे, सिंपथी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रा. डॉ. संतोष चिंचोलकर व प्राचार्य डॉ. कविता चिंचोलकर, उपप्राचार्य डॉ. रश्मी वर्हाडे, डॉ. शरद जुनघरे, डॉ. दीपक केदार की मौजूदगी में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई.
सिंपथी इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रा. डॉ. संतोष चिंचोलकर ने प्रास्ताविक किया. इस अवसर पर डिप्लोमा उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को प्रशस्तीपत्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिक केदार समेत अनेक विद्यार्थी प्रा. अनिल जुमले, नारायण चिंचोलकर, अक्षय चिंचोलकर, निलीमा केदार, करिश्मा केदार, राजू साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम का संचालन शुभांगी भागवतकर ने व आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ. रश्मी वर्हाडे ने किया.





