मंगरूल दस्तगीर महावितरण कार्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया

धामणगांव रेलवे/दि.27 –धामणगांव तालुका अंतर्गत मंगरूल दस्तगीर स्थित महावितरण कार्यालय में सोमवार सुबह गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान तकनीशियन दशरथ चव्हाण के हाथों ध्वजारोहण से हुई. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रध्वज को सलामी देकर देशप्रेम की भावना व्यक्त की.
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ तकनीशियन शशिकांत मते ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भारतीय संविधान के महत्व, कर्तव्य भावना और देशसेवा का संदेश दिया. इसमें मशीन ऑपरेटर दीपक कोकडे, वरिष्ठ तकनीशियन सुष्मिता दंदे एवं निलेश इंगले तथा प्रधान तकनीशियन धीरज पांडे ने प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए. अध्यक्षीय भाषण में सहायक अभियंता अख्तर खान ने भारतीय संविधान के मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक कर्मचारी से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने का आह्वान किया. वहीं प्रमुख वक्ता कनिष्ठ अभियंता आकाश पाचभाई ने महावितरण कर्मचारियों की जिम्मेदारी, सेवा भावना और टीमवर्क के महत्व को स्पष्ट किया.
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ तकनीशियन अंकुश पिसे, उमेश कांबले, निलेश कालकर, प्रकाश राऊत, सुनील पडघन, मशीन ऑपरेटर निलेश उईके व संदीप कुयटे, तकनीशियन उमेश दूधे, संविदा कर्मचारी स्वप्निल झोपाटे, रूपेश निचत, संजय इंगले, अशोक इंगले, गजानन डोके सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे. सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर गणतंत्र दिवस का उत्सव और भी यादगार बनाया. कार्यक्रम का समापन कनिष्ठ अभियंता आकाश पाचभाई द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ. उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और सहकर्मियों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.