जी. एच. रायसोनी यूनिवर्सिटी में हर्षौल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

विद्यापीठ के कुलपति डॉ. विनायक देशपांडे ने किया ध्वजारोहण

अमरावती/दि.27 जी. एच. रायसोनी यूनिवर्सिटी अमरावती में हर्षौल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विनायक देशपांडे ने ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. स्नेहिल जैस्वाल तथा विद्यार्थी कल्याण विभाग अधिष्ठाता डॉ. प्रशांत अवचट प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. देशपांडे ने कहा कि आज ही के दिन भारत का संविधान लागू किया गया था. यह दिन देश के साथ ही भारत की जनता के लिए विशेष है. विश्व में भारत का संविधान ही है, जिसमें हर व्यक्ति को अधिकार प्रदान किए गए उनके अधिकारों की रक्षा की व्यवस्था की गई है.हमारे संविधान निर्माताओं ने अथक परिश्रम बाद यह संविधान का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि देश डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का सदा ऋणी रहेगा. भारत देश आज विश्व के सबसे बड़े और प्रभावी लोकतंत्र का देश है. वैभव समृद्धि और कौशल का देश है. लोकतंत्र के प्रति देशवासियों की अपार श्रद्धा और विश्वास है, यही शक्ति है हमारे संविधान की . उन्होंने कहा कि भारत की विरासत, ज्ञान हो, विज्ञान हो या फिर आध्यात्म की सभी को एक सूत्र में पिरो पाना सिर्फ भारतीय संविधान के बलबूते ही संभव हो पाया है. इस अवसर पर डॉ देशपांडे ने सभी को गणतंत्र दिन की शुभकामनाएं देते हुए सभी से देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा भाव से करने का आवाहन किया.. डॉ. अवचट ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. कार्यक्रम में सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी और विद्यार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Back to top button