दर्याबाद में रथसप्तमी के पावन अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा
भागवत कथा, हरिनाम सप्ताह सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम

भातकुली/दि.27 – तहसील के दर्याबाद में धार्मिक व सांस्कृतिक परंपरा का निर्वहन करते हुए हर साल की तरह इस साल भी स्थानीय पातालशेष नागार्जुन बहुउद्देशिय संस्था व समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा, अखंड हरिनाम सप्ताह, यात्रा महोत्सव व रथसप्तमी उत्सव बडे ही श्रद्धाभाव और उत्साह से संपन्न हुआ. यह धार्मिक समारोह 18 जनवरी से 25 जनवरी तक मनाया गया. सप्ताह के प्रारंभ में सुबह कलश स्थापना की गई. दैनिक कार्यक्रम में काकडा आरती, हरिपाठ व भजन, तथा शाम में संगीतमय भागवत कथा, हरिकीर्तन व कीर्तन आदि संपन्न हुए. सभी कार्यक्रमों का भक्तों ने लाभ उठाया.
रविवार 25 जनवरी को रथसप्तमी के पावन पर्व निमित्त सुबह सूर्यदेव की विशेष पूजा, अभिषेक व आरती की गई. इसके पश्चात पातालशेष नागार्जुन महाराज की भव्य रथयात्रा, हरिनाम गजर, भजन-कीर्तन व पालखी शोभायात्रा निकाली गई. रथयात्रा दौरान संपूर्ण दर्याबाद गांव भक्तिमय हो गया था. कार्यक्रम के समापन अवसर पर दोपहर 2 से 5 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया गया. उपस्थित सभी भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लिया.
विधायक राजेश वानखडे की विशेष उपस्थिति
रथसप्तमी उत्सव में तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे की विशेष उपस्थिति रही. इस समय उन्होंने आयोजक व ग्रामवासियों से संवाद किया. उन्होंने मंदिर व सभा मंडप के लिए निधि उपलब्ध कराने हेतु पूर्ण प्रयास करने का आश्वासन दिया.