स्व.केसरीसिंह रघुवंशी की प्रतिमा का अनावरण

ग्राम पंचायत निधि से नए से सौंदर्यीकरण

नांदगांव पेठ/दि.27 -जिला परिषद हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय, नांदगाव पेठ के प्रांगण में स्थापित स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्व. वीर केसरीसिंह रघुवंशी के करीब 35 साल पुराने पुतले का नूतनीकरण किया गया. गणतंत्र दिवस पर सुबह 9 बजे स्व. केसरीसिंह की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया. पूर्व विद्यार्थी संघ की पहल व नांदगाव पेठ ग्रामपंचायत की निधि से इस कार्य की शुरुआत की गई थी. स्कूल के मध्यस्थल पर स्थित यह प्रतिमा जर्जर अवस्था में थी, प्रतिमा की अवमानना न हो इस उद्देश्य से पूर्व विद्यार्थी संघ ने पहली ही बैठक में प्रतिमा नूतनीकरण व जगह बदलने का प्रस्ताव आमसहमति से मंजूर किया था. इसके तहत ग्रामपंचायत ने आवश्यक निधि उपलब्ध कर प्रतिमा सौंदर्यीकरण का काम किया गया.

Back to top button