नुपूर डान्स अकॅडमी की प्रियांगी को द्वितीय पुरस्कार

पुणे में आयोजित स्पर्धा में शानदार प्रस्तुति

अमरावती/दि.27 – शहर के मणिबाई गुजराती हाईस्कूल की कक्षा 6 वीं की छात्रा तथा नुपूर डान्स अकॅडमी में नृत्य का प्रशिक्षण लेने वाली प्रियांगी आशिष धामनकर ने इंटर स्कूल स्टेट लेवल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय पुरस्कार अपने नाम किया. प्रियांगी ने ओपन डान्स स्टाइल में नृत्य मल्हार प्रस्तुत कर सभी को मुग्ध कर दिया. नुपूर डान्स अकॅडमी में वह नृत्य गुरु प्रकाश मेश्राम के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही है. पुणे के येरवडा में अण्णाभाउ साठे रंगमंदिर में हाल ही में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें विविध स्थान से कई प्रतिभागी शामिल हुए थे. अमरावती से प्रियांगी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने कलाविष्कार की प्रस्तुति से वाही-वाही लूटी. प्रियांगी की सफलता पर उसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों को दिया.

 

Back to top button