नाशिक के डॉक्टर ने की अमरावती में आत्महत्या

शाहू देशमुख का नर्सिंग मित्र डिटेन

* पूरा परिवार सदमे में
* खुदकुशी से पहले दोस्त के साथ की थी पार्टी
* आत्महत्या की वजह अज्ञात, पुलिस जुटी जांच में
अमरावती/दि.27 – स्थानीय पीडीएमएमसी में एमएस की पढाई कर रहे नाशिक के चिकित्सक ने पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लेने से सिलसिले में पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद स्वप्निल दुरगडे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. वह मृतक शाहू संजय देशमुख का नर्सिंग दोस्त रहने की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, घटना से पहले रात को शाहू और स्वप्निल ने पार्टी की थी. होटल बेबी पर्ल की रुम बुकिंग भी स्वप्निल दुरगडे ने ही करवाई थी, उससे आगे पूछताछ के लिए पुलिस ने डिटेन कर रखा है. इस बीच मृत शाहू देशमुख का परिवार गहरे सदमे में आ जाने की स्थिति हमारे संवाददाता ने मौके और जिला अस्पताल के मर्च्युरी में खुद अनुभव की. उल्लेखनीय है कि, एमएस की पढाई कर रहे शाहू देशमुख की आत्महत्या सोमवार दोपहर यह घटना उजागर होते ही खलबली मची है. पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरु करते हुए बताया कि, आत्महत्या की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है.
* होटल में बेड कवर का बनाया फंदा
सुसाइड करनेवाले डॉक्टर का नाम शाहू संजय देशमुख (27, नाशिक) बताया गया. यह भी बताया गया कि, शाहू देशमुख ने नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के रहाटगांव में देशमुख लॉन के पीछे स्थित बेबी पाल होटल के कमरे में फांसी लगाई. फांसी के लिए बिस्तर के कवर का कपडा इस्तेमाल किया. कल दोपहर घटना उजागर होते ही क्षेत्र में सनसनी मची.
* पहुंची पुलिस, सभी से पूछताछ
चिकित्सक शाहू देशमुख पीडीएमएमसी में एमएस अर्थात स्नातकोत्तर पढाई कर रहे थे. उनके इस प्रकार रहस्यमय और अचानक आत्महत्या कर लेने से सभी को झटका लगा है. घटना की सूचना मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में घटनास्थल का पंचनामा कर शाहू देशमुख के सहपाठियों, रिश्तेदारों से पूछताछ शुरु की गई है. पुलिस ने फिलहाल आत्महत्या की वजह बताने में असमर्थता जताई है. बहरहाल शाहू देशमुख की खुदकुशी ने अमरावती के मेडिकल जगत को हिलाकर रख दिया है.
* घटना से पहले यह हुआ
नांदगांव पेठ थाने में दर्ज होटल बेबी पर्ल के रिसेप्शनिस्ट की शिकायत के अनुसार रविवार 25 जनवरी को शाम 6.30 बजे स्वप्निल दुरगडे ने होटल का रुम नं. 1 अपने नाम पर बुक किया और मित्र शाहू देशमुख के साथ रुम पर आए. रात 9 बजकर 10 मिनट को दोनों रुम में गए. देर रात 1.10 बजे शाहू देशमुख ने हाउस किपर से चमक मंगवाया, फिर तडके 4.30 बजे आया और कहा कि, उनका मित्र स्वप्निल दुरगडे मोबाइल हैंडसेट, गाडी की चाबी और जैकेट लेकर चला गया है. उसे फोन करने के लिए कहा गया. स्वप्निल ने फोन रिसीव नहीं किया. बार-बार फोन करने के बाद भी उत्तर न मिलते देख शाहू देशमुख तडके 5.15 बजे रुम में चला गया. सबेरे 7 बजे हाउस किपर के उसे जगाने की कोशिश करने पर शाहू सिलिंग फैन को ट्रिबो रनर का कपडे का दुपट्टा फंदा बनाकर लटका हुआ था. तुरंत पुलिस को खबर की गई.
मृत शाहू देशमुख के परिजन सोमवार रात को ही अमरावती पहुंच गए. उनके पिता संजय देशमुख सेवानिवृत्त डीवायएसपी है. इस बीच पुलिस ने होटल का सीसीटीवी फूटेज का भली प्रकार चेक कर पूरा मुवमेंट देखा. उसी आधार पर स्वप्निल दुरगडे को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है. उधर बताया गया कि, 6 माह में शाहू देशमुख की एमएस की पढाई पूर्ण होनेवाली थी.

Back to top button