सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अमरावती में भव्य जनजागरूकता रैली
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी उर्मिला पवार ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

* दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर नागरिकों को दिया गया महत्वपूर्ण संदेश
अमरावती/दि.27- सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर अमरावती शहर में भव्य सड़क सुरक्षा जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का शुभारंभ प्रादेशिक परिवहन अधिकारी उर्मिला पवार ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस रैली में शहर के सभी मोटर ड्राइविंग स्कूलों के संचालक एवं चालक अपने-अपने प्रशिक्षण वाहनों के साथ बड़ी संख्या में सहभागी हुए.
रैली प्रादेशिक परिवहन कार्यालय से प्रारंभ होकर जिलाधिकारी चौक, गर्ल हाईस्कूल चौक, एसटी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन चौक, मालवीय चौक, इरविन चौक, पंचवटी चौक, वेलकम पॉइंट होते हुए पुनः प्रादेशिक परिवहन कार्यालय पहुंची. रैली में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी तथा शासकीय वाहन चालक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस दौरान यातायात नियमों का पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करना तथा शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे विषयों पर नागरिकों में जागरूकता फैलाई गई. संदेश फलक और घोषणाओं के माध्यम से यह बताया गया कि सड़क दुर्घटनाएं रोकने में प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रादेशिक परिवहन अधिकारी उर्मिला पवार ने मोटर ड्राइविंग स्कूलों के संचालकों और चालकों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी, अनुशासित और जिम्मेदार तरीके से देने का आह्वान किया. साथ ही वाहनों की फिटनेस जांच, फिटनेस ट्रैक के सही उपयोग एवं सुरक्षित वाहन संचालन की जानकारी भी दी गई. इस रैली में जनसंपर्क अधिकारी अनिल मानकर, मोटर वाहन निरीक्षक आशिष जयसिंगपुरे, निलिमा कालबांडे, सचिन बडगे, सतीश राठोड, शोएब शेख, अमोल बोरे, सिद्धार्थ दहिकर, राहुल सरकटे, ऋषिकेश पाटील, निलेश जाधव, कांचन जाधव, सोहन हेमने, मोहम्मद अथर, अमोल गावनेर, श्रीकांत पाटील, चंद्रशेखर राऊत, नकुल चिखलकर सहित अन्य अधिकारी एवं वाहन चालक उपस्थित थे. रैली के माध्यम से नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक जागरूकता बढ़ रही है और दुर्घटनाओं की संख्या कम करने में यह अभियान महत्वपूर्ण साबित होगा, ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया.





