बडनेरा में ट्रक चालक पर चाकू से हमला
6 आरोपियों पर मामला दर्ज

अमरावती/दि.27-बडनेरा थाना क्षेत्र के बडनेरा रोड स्थित सिमरन बार के सामने गणतंत्र दिवस की संध्या पर एक ट्रक चालक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बडनेरा पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं. हमले में घायल ट्रक चालक का नाम दर्यापुर तहसील के सादरबाडी निवासी आकाश सुधाकर थोरात (25) हैं.
जानकारी के मुताबिक जख्मी आकाश थोरात सोमवार 26 जनवरी की शाम अपने ट्रक से अमरावती रोड स्थित सिमरन बार के सामने से जा रहा था तभी आरोपी ने ट्रक रोककर गालीगलौच करते हुए धूल उडने को लेकर विवाद किया. इसके बाद ट्रक चालक आकाश थोरात कुछ कहे बीना आगे निकल गया और अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा. लेकिन कुछ देर बाद आरोपी बादल लूड अपने पांच अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और आकाश थोरात पर हमला कर दिया. अन्य साथियों ने उसे लाथोंघूसों से पीटकर जान से मारने की धमकी दी. हमले के बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. जख्मी आकाश थोरात को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 324, 504, 506, 143, 149 , 190 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





