एमआईएम गट नेता का नाम प्रदेशाध्यक्ष करेंगे घोषित

गत रात हुई नगरसेवकों और नेताओं की गहन चर्चा

* उपाध्यक्ष पुंजानी ने प्रदेशाध्यक्ष इम्तियाज जलील को भेजी रिपोर्ट
अमरावती/दि.27 – महापालिका चुनाव में एक दर्जन स्थान जीतकर अमरावती में अपना धमाकेदार प्रभाव साबित करनेवाली सांसद ओवैसी की पार्टी एमआईएम के स्थानीय नगरसेवकों और पदाधिकारियों की सोमवार रात महत्वपूर्ण मंत्रणा हुई. दो घंटे तक हुई चर्चा पश्चात मनपा सदन में पार्टी की रणनीति के साथ ही अब गट नेता तय करने पर भी गुप्तगू हुई. यह संपूर्ण चर्चा की जानकारी बैठक में मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष युसूफ पुंजानी ने प्रदेशाध्यक्ष तथा पूर्व सांसद इम्तियाज जलील को भेज दी है. प्रदेशाध्यक्ष ही नागपुर, अकोला, सोलापुर की तरह अमरावती के भी एमआईएम मनपा गट नेता का ऐलान सोशल मीडिया पर करेंगे.
एमआईएम सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, गत रात हुई बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष युसूफ पुंजानी के साथ अमरावती अध्यक्ष हाजी इरफान, उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, कोर कमिटी के सभी सदस्य एवं सभी नगरसेवक अहमद शहा, फरहा नाज, इकबाल साहील, सलाउद्दीन खान, सैयद राशीद अली, आशिया अंजूम, बीबी बैतुल ताहीर शाह, डॉ. मरीयम राराणी, अब्दुल अमीद, मीरा भगवान कांबले, नुजहत परवीन, नजीब खान आदि भी मौजूद थे. महापालिका सदन की आगामी 6 फरवरी को पहली विशेष सभा होने जा रही है. ऐसे में एमआईएम ने महापौर और उपमहापौर चुनाव सहित आनेवाले दिनों में मनपा सदन की अपनी रणनीति पर भी प्रारंभिक डिस्कशन किया. गट नेता के नाम पर चर्चा हुई. यह जानकारी उपाध्यक्ष युसूफ पुंजानी प्रदेशाध्यक्ष इम्तियाज जलील को पेश करेंगे.

Back to top button