वर्षा बंगले पर महापौर पद की रणनीति हेतु अहम बैठक
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और विधायक रवि राणा के बीच चर्चा

* अमरावती में 6 को है महापौर पद का इलेक्शन
अमरावती/दि.27 – अमरावती महापालिका के नए महापौर पद को लेकर भारी उत्सुकता के बीच आज दोपहर मुख्यमंत्री के सरकारी निवास वर्षा बंगले पर महत्वपूर्ण बैठक होने की खबर है. इस बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, युवा स्वाभिमान पार्टी के नेता तथा विधायक रवि राणा के बीच मनपा सदन की रणनीति तथा महापौर पद चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण मंथन हुआ है. बता दें कि, खंडित जनादेश आने से अमरावती महापालिका का सत्ता स्थापना का मुद्दा अटका पडा है. ऐसे में 15 सदस्यीय युवा स्वाभिमान गट की ओर से विधायक रवि राणा ने गतिरोध दूर करने पहल की है.
वायएसपी सूत्रों ने ‘अमरावती मंडल’ को बताया कि, महापालिका में सत्ता स्थापना और महापौर पद इलेक्शन की रणनीति आज की बैठक में तय होने की संभावना है. फलस्वरुप सभी की नजरे उक्त बैठक पर लगी हुई है. युवा स्वाभिमान ने पहले दिन से 25 सदस्यीय बीजेपी मनपा गुट के साथ संयुक्त रुप से सत्ता स्थापित करने की हामी भरी और उसी के अनुसार आज की मुख्यमंत्री के शासकीय बंगले पर महत्वपूर्ण मंत्रणा हो रही है.
बता दें कि, विधायक रवि राणा ने कुछ छोटे दलों का भी भाजपा-वायएसपी गठजोड को समर्थन का दावा किया है. ऐसे में सत्ता गठन को लेकर आज की मिटींग में काफी कुछ फाइनल हो सकता है. महापौर पद के उम्मीदवार का चयन और मनपा में सत्ता का गणित किस प्रकार रहेगा, इस पर भी आज की बैठक में चर्चा और निर्णय होने की संभावना बताई जा रही है. उल्लेखनीय है कि, मनपा प्रशासन ने सभी 87 नगरसेवकों के इलेक्शन का नोटिफिकेशन कर दिया है. उसी प्रकार 30 जनवरी की बैठक अब 6 फरवरी को होने जा रही है. जिसके लिए आगामी सोमवार 2 फरवरी को नामांकन दाखिल होने हैं.





