राजेंद्र बनसोड को राष्ट्रपति पुरस्कार

अमरावती/दि.27- अमरावती विभाग के यवतमाल के जिला होमगार्ड कार्यालय में कार्यरत केंद्रनायक राजेंद्र बनसोड को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार घोषित किया गया. यह पदक गृह रक्षक दल के उत्कृष्ट कार्य, कर्तव्यनिष्ठा व समाजसेवा के लिए दिया जाता है. राजेंद्र बनसोड द्बारा विविध जिलो में ड्यूटी के दौरान सक्रिय सहभाग लेकर आपदा व्यवस्थापन, समाजसेवा, कानून व सुव्यवस्था, जनजागृति और नागरिक सुरक्षा के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने पर यह पुरस्कार दिया गया हैं. यह पदक 28 राज्यों के व 8 केंद्रशासित प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करनेवाले अधिकारी को प्रदान किया गया हैं. बनसोड को राष्ट्रपति पदक घोषित होने पर यवतमाल जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक थोरात, गृह रक्षक दल के पुरूष व महिला होमगार्ड ने उनका अभिनंदन किया हैं.





