सगी मां ने चीर दिया बेटे का गला

बेटी पर भी चाकू से सपासप वार

* घरेलू विवाद में पुणे के वाघोली की वारदात
पुणे /दि.27- वाघोली परिसर में आज सुबह एक महिला ने अपने 11 वर्ष के पुत्र का गला चीर दिया. उसी प्रकार पुत्री पर भी चाकू से सपासप वार कर गंभीर घायल किया. घरेलू विवाद में बात बढने पर हुई खूनी वारदात में 11 साल का साईराज संतोष जायभाय की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उसकी बहन 13 साल की धनश्री को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जायभाय परिवार मूल रुप से नांदेड जिले के कंधार तहसील का रहनेवाला है. नौकरी के लिए वाघोली के बाईफ रोड पर रहने आया. आरोपी सोनी संतोष जायभाय के पति आज सुबह काम पर बाहर चले गए थे, तब घरेलू बात पर झगडा होते ही आरोपी सोनी ने पहले पुत्र साईराज का चाकू से गला काट डाला, फिर धनश्री पर भी सपासप वार किए. पास-पडौस के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर जायभाय के घर की ओर दौड लगाई. मामला देख पुलिस को सूचित किया. पुलिस पहुंची तो बताया गया कि, आरोपी महिला ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी. उसे गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल भयानक घटना का पूरा सच सामने नहीं आया है.

Back to top button