दिल्ली पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
राणा एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष गंगाधर राणा ने किया ध्वजारोहण

अमरावती/दि.28 – बलिदानों का सपना जब सच हुआ देश तभी आज़ाद हुआ. आज सलाम करें उन वीरों को, जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र हुआ. इसी जज्बे को आत्मसात करते हुए क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमरावती में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गणतंत्र दिवस 2026 भारत के लिए सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, लोकतंत्र और संविधान के प्रति निष्ठा का प्रतीक बनकर सामने आया. 26 जनवरी 1950 को जब भारत ने खुद को एक संप्रभु गणराज्य घोषित किया था. तब देश ने यह तय किया था कि सत्ता का असली स्रोत जनता होगी. इस वजह से हर साल 26 जनवरी का दिन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस दिवस के अवसर पर विद्यालय के मुख्य अतिथि के रूप में राणा एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष गंगाधर राणा की उपस्थिति महत्वपूर्ण रहीं.
इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोलेंद्र पाटिल भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति के साथ मौजूद रहें. आज इस दिवस के मौके पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, विद्यालय के मुख्य वालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा मुख्याध्यापक ने हमारे पूज्य बापू जी, मां भारती एवं संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के छायाचित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात बाद विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत् शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के शुभारम शुभारंभ में मुख्य अतिथि गंगाधर राणा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर राष्ट्रगान के साथ ससम्मान सलामी देकर सम्मान देते हुए विद्यार्थियों ने निरंतर आगे बढ़ते रहने का सन्देश ग्रहण किया. विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमरावती विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. बच्चों ने देशभक्ति गीतों की धुनों पर मनमोहक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति देकर देश की गणतंत्र में योगदान देने वाली विभूतियों को शत्-शत् नमन किया. कक्षा 6वी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा अत्यंत जोशपूर्ण तरीके से तिरंगे को सलामी देते हुए मार्च पास्ट को प्रदर्शित किया. पहली कक्षा के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत ’लव माय कंट्री इंडिया’ एवं कक्षा दो के के विद्यार्थियों ने ने ’भारत हमको जान से प्यारा है’ कक्षा तीन के विद्यार्थियों ने मैं मर भी जाऊं तो वतन याद रहेगा, कक्षा चार के विद्याथियों ने शाइन इन माय लैंड’ गीत गाकर राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना को प्रदर्शित किया तथा देशभक्ति गीत पर कक्षा पहली से चौथी तक के विद्याथियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर देश की भव्यता तथा शान को व्यक्त किया. संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन कक्षा पांचवीं की छात्राओं ने किया. इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमरावती विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय हिमाद्री सेखर देसाई ने विद्यार्थियों को गणतंत्र भारत के अर्थ को समझाते हुए अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में हेड गर्ल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया. कार्यक्रम में सभी शिक्षण तथा शिक्षणेतर कर्मचारी एवं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे.





