सुपर स्पेशालिटी में 8 माह में 5484 ऑपरेशन
अस्पताल में उपचार के लिए मध्य प्रदेश से भी आ रहे मरीज

अमरावती /दि.28 – स्थानीय संभागीय संदर्भ सेवा (सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल) में शहर, जिले के ही नहीं मध्य प्रदेश के भी मरीज उपचार कराने यहां आ रहे है. यहां किडनी, हार्ट, कैंसर सहित अन्य बीमारियों का उपचार और ऑपरेशन भी किया जाता है. अप्रैल से 31 दिसंबर 2025 तक 71,419 मरीज उपचार के लिए यहां आए. जिसमें गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के ऑपरेशन किए गए. इस अवधि में छोटे और बडे सहित कुल 5484 ऑपरेशन किए गए.
जानकारी के अनुसार सुपर स्पेशालिटी में प्राथमिक जांच, एंजियोग्राफी, एंज्योप्लास्टी, एक्सरे, सोनोग्राफी, ईसीजी, सिटी स्कैन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है. जिसके कारण यहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में मरीज उपचार कराने के लिए आते है. कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल में स्पेशल वॉर्ड बनाए गए थे. अस्पताल में 100 बेड की सुविधा है. सर्जिकल आयईसीयू, सर्जिकल एनआयसीयू, डायलिसिस सुविधा, किडनी प्रत्यारोपण सहित अन्य सुविधाएं यहां उपलब्ध है.
* हर साल बढ रही मरीजों की संख्या
सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में साल 2020-21 में 15,468, साल 2021-22 में 23,490, साल 2022-23 में 35,841, साल 2023-24 में 53,789 और साल 2024-25 में 77,842 मरीज यहां उपचार के लिए आए. जबकि 2025 में दिसंबर तक 71,419 मरीज आ चुके है. अस्पताल में हर साल मरीजों की संख्या बढ रही है.
* मध्य प्रदेश से भी मरीज आ रहे उपचार के लिए
सुपर स्पेशालिटी में शहर, जिला, संभाग और मध्य प्रदेश के भी मरीज उपचार के लिए यहां आ रहे है. अस्पताल में आनेवाले मरीजों का सरकार की ओर से स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए चलाई जा रही योजनाओं के तहत निशुल्क उपचार किया जा रहा है. अब तक यहां 65 किडनी प्रत्यारोपण की जा चुकी है. आनेवाले दिनों में यहां ब्लड बैंक सहित अन्य सुविधा बढाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.
– डॉ. अमोल नरोटे, स्वास्थ्य अधीक्षक.