मध्यप्रदेश के तीन चोर गिरफ्तार

मामला ट्रॉली चुराने का, आरोपी में नाबालिग का समावेश

* 5.30 लाख का माल जब्त
* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि.28 – शिरजगांव कसबा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई ट्रॉली चोरी मामले ग्रामीण अपराध शाखा ने मध्यप्रदेश के तीन कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया हैं. आरोपियों में एक नाबालिग शामिल हैं. चोरों ने जिले में तीन घटनाओं का खुलासा किया. पुुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 5 लाख 30 हजार रुपए की दो ट्रॉलियां और वारदात में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर जब्त कर लिया हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमित रामकिशन जावरकर (23) और अभिजीत रामकिशन जावरकर (19) बाताए हैं.
जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने आधी रात को शिकायतकर्ता अब्दुल मारूफ अब्दुल रउफ (23) इनके खेत से एमएच 27/ डीयू 2005 नंबर की 1 लाख 1 हजार 600 की ट्रॉली चुनाई थी. 14 जनवरी को घटना उजागर हुई. अपराध दर्ज होने के बाद क्रामईम ब्रांच ने गुप्त और तकनीकी जांच शुरू की. जांच के दौरान 26 जनवरी को अपराध शाखा की टीम को गुप्त सूचना मिली, जिसकी आधार पुलिस टीम ने शिरजगांव कस्बा क्षेत्र से दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान पहले आरोपियों ने गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती और तकनीकी जांच के बाद उन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर ली. आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने एक नाबालिग बालक के साथ मिलकर 12 जनवरी की रात देउरवाडा-मार्कडा रोड से ट्रॉली चोरी की थी, तथा अप्रैल 2024 में रहिमापुर थाना क्षेत्र के निंभारी गांव के पास से भी एक ट्रॉली चोरी की थी. चोरी की गई दोनों ट्रॉलियां और एक सोनालिका कंपनी का ट्रैक्टर मध्यप्रदेश के डेडवाकुंड क्षेत्र से बरामद किया गया. यह कार्रवाई अपराध शाखा के प्रमुख पीआई किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई सचिन पवार, हेड कांस्टेबल गजेंद्र ठाकरे, युवराज मानमोठे, रविंद्र वराडे, सागर नाठे, शांताराम सोनोने, साइबर विभाग के सागर धापड और चालक प्रशिक वानखडे ने की हैं.

Back to top button