कृषि नुकसान का हर माह किया जाएगा निरीक्षण
किसानों की शिकायतों के बाद जिलाधिकारी आशीष येरेकर की जानकारी

अमरावती/दि.28 – नांदगांव पेठ स्थित रतन इंडिया पावर परियोजना के कारण आसपास के किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है, ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. किसानों को उचित मुआवजा मिल सके, इसके लिए अब हर महीने फसलों का निरीक्षण किया जाएगा, यह जानकारी जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने दी.
जिलाधिकारी कार्यालय में आज रतन इंडिया पावर लिमिटेड से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में विधायक राजेश वानखेडे, जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर, जिला खनन अधिकारी प्रणिता चापले सहित कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे.जिलाधिकारी येरेकर ने कहा कि बिजली परियोजना के कारण क्षेत्र की कृषि फसलों को नुकसान हो रहा है. इस नुकसान की भरपाई सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा हर माह निरीक्षण किया जाएगा. वर्तमान में कृषि विभाग द्वारा दर्ज किए गए नुकसान के अनुसार किसानों को पूरा मुआवजा दिया जाएगा और इसमें किसी भी प्रकार की कटौती नहीं होने दी जाएगी.उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 16 व्यक्तियों को अनुकंपा तत्व पर नौकरी देने के विषय पर गंभीरता से विचार किया जाए और इसके लिए प्रबंधन के साथ चर्चा की जाए. वाघोली गांव में उड़ने वाली राख की धूल से हो रही परेशानी पर तत्काल उपाय किए जाएं. साथ ही गांव के संभावित पुनर्वास (स्थलांतरण) के विषय पर भी विचार किया जाएगा.जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना को लेकर होने वाले आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से किए जाएं. यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो जिला प्रशासन से संपर्क किया जाए. राख के परिवहन में पारदर्शिता लाई जाए तथा वजन मापने के लिए वे-ब्रिज की व्यवस्था की जाए. परियोजना से संबंधित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसकी जिम्मेदारी परियोजना प्रबंधन की होगी.





