सडक दुर्घटना में पिता की मौत, बेटा घायल

वलगांव थाना क्षेत्र के मसदपुर फाटा की घटना

अमरावती/दि.28 -जेईई परीक्षा देने जा रहे बेटे को मोटर साइकिल से अमरावती ला रहे पिता की सडक दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दर्दनाक घटना मंगलवार दोपहर 5 बजे के दौरान अमरावती से कुछ दूरी पर वलगांव थाना क्षेत्र के मसजपुर फाटा के पास घटी.
जानकारी के मुताबिक, जलगांव जिले के खुलज गांव निवासी पुरूषोत्तम जाधव (57) अपने 17 वर्षीय बेटे निशांत जाधव को जेईई परीक्षा दिलाने के लिए मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे मोटरसाइकिल से अमरावती के लिए रवाना हुए थे. वे दर्यापुर मार्ग से होते हुए अमरावती की ओर से आ रहे थे. दोपहर 5 बजे के दौरान जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल वलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मसजपुर फाटा के पास पहुंची, तभी अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और सडक किनारे खडे एक दोपहिया वाहन से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुरूषोत्तम जाधव गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वही हादसे में उनका बेटा निशांत जाधव बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस मौके पर पहुंचे और घायल निशांत को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं. मृतक पुरूषोत्तम जाधव पेशे से प्राइवेट इंजीनियर थे. इस हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई. पिता की मौत और बेटे की गंभीर हालत से परिवार में शोक की लहर फेल गई हैं. वलगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं.

Back to top button