‘खिचड़ी’ तर्ज पर मनाया मकर संक्रांति पर्व

प्रगति राजस्थानी महिला मंडल का आयोजन

* गुजराती परिधान में सज धज कर शामिल हुई सखियां
अमरावती/दि.28 -साईनगर स्थित प्रगति राजस्थानी महिला मंडल द्वारा मकर संक्रांति एवं गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. अध्यक्ष कल्पना राठी के पार्किंग में ही बड़े सुंदर तरीके से संक्रांति पर्व मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उड़ी-उड़ी जाए दिल की पतंग देखो उड़ी उड़ी जाए इस गाने पर लता मुधडा ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत करके की. संक्रांत उत्सव का कार्यक्रम खिचड़ी इस तर्ज पर रखा गया. गुजराती थीम रखी गई. सभी सखियां गुजराती परिधान में सज धज कर आई. एक छोटी सी नाटिका प्रस्तुत की गई. खिचड़ी इस सीरियल के प्रमुख किरदार अकुल का रोल प्रमिला झंवर एवं मंसा का रोल लता मूंदड़ा ने बखूबी निभाया. रेखा राठी ने खिचड़ी सीरियल के बाबु जी की एक्टिंग कर छोटी से नाटिका प्रस्तुत की.
मैच द पेपर का सुंदर सा पेपर गेम सभी साथियों को खिलाया गया जिसकी विनर ज्योति श्रावगी रही. किस प्रदेश में संक्रांति को किस नाम से बोला जाता है, इस आधार पर सुंदर सी हौजी रिता लड्ढा द्वारा खिलाई गई. गुजराती थीम पर आधारित नाश्ता ढोकला, फाफड़ा, जलेबी का लुफ्त सभी साथियों ने लिया. हल्दी कूकूं लगाकर सभी सखियों को वान दिया गया. अध्यक्ष कल्पना राठी, सचिव रेखा राठी, संयोजीका स्वामी अटल, किरण मंत्री, रिता लड्ढा, लता मुंधडा, छाया राठी, ययाति लढढा, प्रमिला झंवर, सुशीला गांधी, डॉ. सीमा राठी एवं स्वामी लखोटिया एवं सभी पूर्व अध्यक्षों ने अथक प्रयास कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया.

 

Back to top button