लगातार अवकाश के कारण शेगांव में श्रध्दालुओं की तौबा भीड

भक्तिमय वातावरण, सुबह से श्रध्दालुओं की लंबी कतारे

शेगांव /दि.28 – लगातार सार्वजनिक व साप्ताहिक अवकाश के कारण संत नगरी शेगांव में इस सप्ताह में श्रध्दालुओंं की तौबा भीड देखने मिली. राज्य समेत देश के विभिन्न इलाकों से आए हजारों श्रध्दालुओं ने श्री संत गजानन महाराज के समाधी के दर्शन कर समाधान व्यक्त किया. शहर के प्रमुख मार्ग, चौक, बाजारपेठ तथा देवस्थान परिसर भक्तिमय वातावरण में तब्दील हो गया था.
‘श्री’ के समाधी दर्शन के लिए सुबह से ही श्रध्दालुओं की लंबी कतारे लग गई थी. श्री गजानन महाराज की जय के जयघोष से संपूर्ण परिसर गुंज उठा था. छोटे बच्चे, महिला, वरिष्ठ नागरिक तथा परिवार समेत पहुंचे श्रध्दालु बडी आस्था से दर्शन के लिए कतार में खडे अनेक श्रध्दालुओं ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने की बात कहते हुए ‘श्री’ के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त की. बढती भीड का नियोजनबध्द व्यवस्थापन करने के लिए श्री गजानन महाराज संस्थान के सेवाधारियों ने विशेष तैयारी की थी. दर्शन की कतार में अनुशासन रखना, श्रध्दालुओं को उचित मार्गदर्शन, पेयजल की व्यवस्था, वरिष्ठ नागरिक और महिलाओं के लिए विशेष सहायता तथा सूचना फलक के जरिए जानकारी देने की सुविधा की गई थी. किसी भी तरह की असुविधा न होने के लिए सेवाधारियों ने लगातार ध्यान रखा.

Back to top button