होली क्रॉस इंग्लिश प्राइमरी स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर

अनुशासित जीवनशैली के महत्व पर प्रकाश डाला

अमरावती/दि.28 -होली क्रॉस इंग्लिश प्राइमरी एवं प्री-प्राइमरी स्कूल, अमरावती में विद्यार्थियों के समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को ध्यान में रखते हुए एक व्यापक चिकित्सा जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया. यह शिविर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर एल्सी सेबास्टियन के दूरदर्शी नेतृत्व में तथा महाराष्ट्र होम्योपैथी एसोसिएशन के सौजन्य से संपन्न हुआ. इस चिकित्सा शिविर में महाराष्ट्र होम्योपैथी एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. स्वाती पाडोले, डॉ. मीनल चौधरी (एमएचएफडीए सदस्य), डॉ. शीतल आचार्य (प्रोजेक्ट मैनेजर), डॉ. माधुरी चौरसिया, डॉ. अलका राजपुरिया एवं डॉ. मधुरा कहाले सहित प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने सहभागिता की.
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाध्यापिका सिस्टर एल्सी सेबास्टियन ने सभी चिकित्सकों का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया और उनके निस्वार्थ सेवा भाव के प्रति आभार व्यक्त किया. इसके पश्चात डॉ. शीतल आचार्य ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वस्थ आदतों और अनुशासित जीवनशैली के महत्व पर प्रकाश डाला. इसके बाद चिकित्सक दल ने प्रत्येक छात्र की सावधानीपूर्वक और व्यवस्थित स्वास्थ्य जांच की. यह शिविर सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ. अंत में, चिकित्सा जांच शिविर का सफल समापन हुआ, जिसने स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के निर्माण हेतु विद्यालय की प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ किया.

Back to top button