नरनाला महोत्सव स्थगित

अकोला/दि.28 – परसों 30 जनवरी से शुरु हो रहे नरनाला महोत्सव को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के दुखद निधन के कारण स्थगित किया गया है. जिलाधिकारी वर्षा मीना ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि, सभी कार्यक्रम फिलहाल अनिश्चित काल के लिए स्थगित किए गए हैं. दादा के निधन के कारण अकोला जिलाधिकारी सहित सभी शासकीय कार्यालयों के राष्ट्रध्वज आधे झुका दिए गए हैं.





