पीएसआई गुलदेकर की स्मृति में 1 से 7 फरवरी तक स्मृति सप्ताह का आयोजन

पत्रकार परिषद में गुलदेकर परिवार व डॉ. गोविंद कासट ने दी जानकारी

अमरावती/दि.28- वर्ष 2009 में नक्सल विरोधी अभियान में गढचिरोली जिले के मरके गांव जंगल में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड में शहिद हुए पुलिस उपनिरीक्षक उपेंद्र गुलदेकर की स्मृति प्रित्यर्थ आगामी 1 से 7 फरवरी तक स्मृति सप्ताह का आयोजन किए जाने की जानकारी आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई.
मराठी पत्रकार संघ कार्यालय में हुई पत्रकार परिषद में शहिद उपेंद्र गुलदेकर परिवार व डॉ. गोविंद कासट, धनंजय गुलदेकर, गजानन इंगले, कैलाश मोरे, सुनील रामटेके, मंगेश तायडे ने बताया कि 1 फरवरी 2009 को गढचिरोली जिले के ग्यरापत्ति पुलिस सहायता केंद्र पर मरकेगांव नक्सल प्रभावित जंगल परिसर में नक्सल विरोधी अभियान चलाते समय पुलिस उपनिरीक्षक उपेंद्र गुलदेकर व उसकेे 14 सहयोगी जवानों पर अचानक 150 से 200 नक्सलियों ने सशस्त्र हमला कर दिया. आमने-सामने हुई इस मुठभेड में 2 घंटे के संघर्ष के बाद उपेंद्र गुलदेकर अपने 14 जवानों के साथ शहीद हो गए थे. गुलदेकर परिवार का इकलौता बेटा देश के लिए शहीद हुआ. उसकी स्मृति प्रित्यर्थ अमरावती में पिछले 17 साल से स्मृति सप्ताह का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी 1 से 7 फरवरी तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए है. इसमें मुख्य कार्यक्रम 1 फरवरी को सुबह 10.30 बजे शहीद उपेंद्र गुलदेकर के कल्याण नगर स्थित निवासस्थान पर किया जाएगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व लेडी गवर्नर डॉ. कमलताई गवई, पुलिस आयुक्त राकेश ओला, उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर, ग्रामगीताचार्य डॉ. राजू डांगे तथा विशेष आमंत्रित डॉ.गोविंद कासट मित्र मंडली, पूर्व सैनिक संगठना के कैलाश मोरे, सुनील रामटेके उपस्थित रहेंगे. 2 फरवरी को दोपहर 1 बजे स्व. लक्ष्मीकांत परासकर मूकबधीर विद्यालय बुधवारा में विद्यार्थियों को स्टेशनरी साहित्य वितरण कार्यक्रम और 3 फरवरी को सुबह 11.30 बजे सुखशांति वृध्दाश्रम जेवड नगर में बेडशीट वितरण कार्यक्रम, 4 फरवरी को दोपहर 4 बजे निर्मलाताई रेनबो किडस बालवाडी तपोवन में नन्हें छात्रों के स्नेह सम्मेलन के लिए निधि प्रदान कार्यक्रम, 5 फरवरी को दोपहर 3 बजे दौलतभाई देसाई मतिमंद छात्रों की शाला राजापेठ में पीटी बैंड प्रदान कार्यक्रम, 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे मतिमंद विद्यालय गिरमकर ले-आउट में साहित्य का वितरण कार्यक्रम व समापन कार्यक्रम 7 फरवरी को सुबह 8 बजे डॉ. नरेंद्र भीवापूरकर अंध विद्यालय चपरासीपुरा में होगा. इन सभी कार्यक्रमों में नागरिकों को उपस्थित रहने का आवाहन शहीद उपेंद्र गुलदेकर परिवार व आयोजक डॉ. गोविंद कासट ने किया है. पत्रकार परिषद में वीरपिता धनंजय गुलदेकर, डॉ. गोविंद कासट, गजानन इंगले, कैलास मोरे, सुनील रामटेके, मंगेश तायडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button