मंजूषा जाधव और सचिन वैद्य ने उठाए नामांकन

महापौर-उपमहापौर चुनाव

अमरावती/दि.28 – स्थानीय महानगर पालिका चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद अब मनपा में सत्ता स्थापित करने की कश्मकश जारी है. वहीं महापौर व उपमहापौर पद के लिए 30 जनवरी को विशेष आमसभा लेने का ऐलान किया गया था. जिसकी तिथि बढाते हुए अब 6 फरवरी की गई. मंगलवार को उपमहापौर पद के लिए प्रभाग क्र. 19 से शिंदे शिवसेना पार्षद मंजूषा प्रशांत जाधव व प्रभाग क्र. 11 से बहुजन समाज पार्टी के सचिन वैद्य ने नामांकन उठाया.
उपमहापौर पद के लिए अब तक 7 इच्छुकों ने नामांकन उठाया है. मंगलवार तक महापौर पद के लिए मात्र एक आवेदन उठाया गया. फिलहाल अब तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया. मनपा में पद हासिल करने की चाह रखनेवाले अपने-अपने स्तर पर फिल्डींग लगा रहे हैं. ऐसे में तिथि बढने से और समय मिला है. मुंबई में हुई उच्चस्तरिय बैठक में सीएम फडणवीस द्वारा विधायक रवि राणा को उपमहापौर पद पर वायएसपी का उम्मीदवार देने की सहमति का दावा किया जा रहा है.

Back to top button