बाईक चुरानेवाला परप्रांतीय गिरोह गिरफ्तार
10 मोटर साईकिल जब्त, दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के

* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि.28- अमरावती शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में होनेवाली मोटर साइकिल चोेरी मामले में ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने परप्रांतीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 10 दुपहिया वाहन जब्त किए हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपी बैतूल जिले के रहनेवाले हैं. आरोपियों के नाम खोमई निवासी चेतन अनिल पवार (21) और देडवाकुंड निवासी राज धनराज मावस्कर (20) हैं.
जानकारी के मुताबिक 27 जनवरी को ग्रामीण अपराध शाख के निरीक्षक किरण वानखडे को जानकारी मिली की शिरजांव से करजगांव मार्ग पर दो व्यक्ति बिना नंबर की हिरो पॅशन प्रो मोटर साइकिल कम भाव में बेच रहे हैं. और उनके पास कागजपत्र नहीं हैं. इस जानकारी के आधार पर एलसीबी दल के सहायक निरीक्षक सचिन पवार, हवलदार गजेंद्र ठाकरे, युवराज मानमोठे, रविंद्र वर्हाडे, सागर नाठे, शांताराम सोनोने विकास अंजीकर और चालक प्रशिक वानखडे के दल ने दोनों संदिग्धों को कब्जे में लेकर उनके पास रही बिना नंबर की मोटर साइकिल के कागजपत्र मांगे तो वे टालमटोल जवाब देने लगे. पूछताछ करने पर उन्होंने यह दुपहिया 20 जनवरी को बहिरम यात्रा से चुराने की कबुली दी. आरोपियों से की गई कडी पूछताछ में कुल 6 मोटर साइकिल चोरी के मामले उजागर हुए. आरोपियोंं के पास से कुल 10 मोटर साईकिल जब्त की गई. जिसकी किमत 5 लाख 30 हजार रुपए है. दोनों आरोपियों को शिरजगांव पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
* अमरावती शहर से चुनाई थी दो बाईक
गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया कि अमरावती शहर के गाडगे नगर थाना क्षेत्र से कालेरंग की होंडा शाईन क्रमांक एमएव 29 बीके 1220 और हिरो प्लेझर क्रमांक एमएच 27/ एएस 1082 चुराई थी. इसी तरह अकोला जिले के बोरगांव मंजू, ब्राम्हणवाडा थडी, और शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र से भी दुपहिया चुराने की कबुली दी हैं. इसके अलावा तीन बिना नंबर की मोटसाईकिल और एक सफेद रंग की होंडा एक्टीवा बाबात जांच शुरू हैं.





