हाजियों का स्वास्थ्य जांच व टिकाकरण शिविर 31 को
पत्रकार परिषद में अमरावती जिला हज कमिटि के पदाधिकारियों ने दी जानकारी

अमरावती/दि.28- अमरावती जिला अस्पताल व अमरावती जिला हज समिति की तरफ से हाजियों का मेडिकल स्क्रिनिंग कैम्प 31 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वलगांव रोड स्थित ताज फंक्शन हॉल में आयोजित किया गया हैं. हाजियों की स्वास्थ्य जांच व टिकाकरण जिला शल्यचिकित्सक द्बारा निशुल्क की जाती है, ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में हज कमिटि के पदाधिकारियों ने दी.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि खादिम उल हुज्जाज समिति जिला अमरावती पिछले 30 सालों से पवित्र हज यात्रा पर हमारे प्रिय देश भारत जानेवाले हज यात्रियों की निशुल्क सेवा करते आ रहे है. हर साल की तरह इस साल भी संस्था द्बारा अमरावती से हज यात्रा पर जानेवाले यात्रियों का पासपोर्ट तैयार कने से लेकर हज आवेदन ऑल लाईन जमा करने तक इन्हें मार्गदर्शन तथा सहयोग के जिला अमरावती से 2 हजार आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया को ऑनलाईन प्राप्त हुए. इस आवेदन में से ड्रा द्बारा 615 हाजीयों का चयन किया गया है. हज कमेटी ऑफ इंडिया द्बारा चयनित हज यात्रीयों का प्रशिक्षण तथा स्वास्थ्य चेकअप और टिकाकरण करना होता हैं. यह सभी व्यवस्था खादिम उल हुज्जाज समिति जिला अमरावती और शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्बारा निशुल्क किया जाता हैं.
इस वर्ष 2026 को हज यात्रा पर जानेवाले यात्रियों को प्रशिक्षण देने हेतु महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी मुंबई द्बारा अमरावती जिले के लिए 3 प्रशिक्षित हज ट्रेन को जिले से नियुक्त किया गया है, यह हज प्रशिक्षण हज पर जाने से पहले और स्वदेश वापस आने तक तीन चरणों में आयोजित कैम्प में जानकारी हाजीयों उपलब्ध करवाते हैं. सौदी हुकुमत और हज कमेटी ऑफ इंडिया द्बारा जारी गाइड लाइन के मुताबीक हर साल हज पर जानेवाले हाजियों की स्वास्थ्य जांच तथा टिकाकरण जिला शल्य चिकित्सक जिला सामान्य रूग्णालय अमरावती द्बारा निशुल्क किया जाता हैं. इसी प्रकार हज यात्रियों का दो दिन का प्रशिक्षण कैम्प इतवारा बाजार मस्जिद अमरावती में रहने और खाने के साथ निशुल्क किया जाता है, जिस में मौलाना मेहमूद खान साहब व मौलाना अब्दुल कदीर नदवी सहाब विस्तार से हज और उमरा के नियमों का विश्लेषण करते है इस अवसर पर महीला हज यात्रियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाती हैं. इसी प्रकार दूसरा हज प्रशिक्षण कैम्प जामा मस्जिद साबणपुरा अमरावती में आयोजित होता हैं. यहां भी हाजीयों की निशुल्क रहने-खाने की व्यवस्था होती हैं. इस प्रशिक्षण में मौलाना युनूस खान सहाब व मुफ्ती फिरोज खान साहब हाजीयों को मार्गदर्यान करते हैं. तिसरा और आखरी प्रशिक्षण कैम्प शहर के एक बडे हॉल में आयोजित किया जाता है. जिसमें बडे स्क्रीन एलएडी पर पीपी द्बारा हज यात्रा हवाई यात्रा, इमिग्रेशन और लगेज संबंधीत विस्तार से जानकारी प्रशिक्षित ट्रेनर द्बारा उपलब्ध की जाती है. सभी महत्वपूर्ण जानकारी हाजी को देना और स्वदेश वापस आने पर फिडबैक लेना यह सब काम शहर के जिम्मेदार और सेवाभाव रखनेवाले लोग की मदद से होता है. इस प्रकार अलहम्दुलिल्लाह खादिम उल हुज्जाज समिति जिला अमरावती काम करते आ रही हैं और आगे भी करते रहेंगी. पत्रकार परिषद में जिला हज कमिटी के हाजी सलीम टिम्बर, डॉ. मोहम्मद फहीम किदवाई, हाजी शकील मरकज, मोहम्मद अनीस, जफर इकबाल, जाहेद भाई, मिर्झा आसिफ बेग, सलमान खान, राजिक हुसैन सर, मजहर अली, नजीर खान बी.के., एजाज सर, हाजी शकील साहब आदि उपस्थित थे.





