उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार को आंबेडकरी संगठनों की ओर से श्रद्धांजलि

अमरावती/दि.29 – महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजितदादा पवार का बारामती में हुए विमान हादसे में दुखद निधन हो गया. इस घटना से पूरे राज्य में शोक की लहर फैल गई है. उनके निधन पर अमरावती में आंबेडकरी आंदोलन से जुड़े विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक पर बुधवार 28 जनवरी को आंबेडकरी आंदोलन के वरिष्ठ नेता डॉ. पी. एस. खडसे की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थितजनों ने अजितदादा पवार के चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया. शोकसभा में डॉ. गोपीचंद मेश्राम, जगदीश गोवर्धन, सुनील रामटेके, महादेव खंडारे, रमेश रामटेके, रविंद्र शिंदे, प्रभाकर घोडेस्वार, दादासाहेब शिरसागर, दिनेश सुरपाम, सुमेर दुर्योधन, सुनील मेश्राम, बुद्धदास इंगोले, राकेश पांडे, मन खंडारे, सूरज मंडे, अनूप झगड़े, जगत शहारे, प्रकाश सोनवणे, नयन मोंढे सहित आंबेडकरी आंदोलन से जुड़े विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button