श्री संत एकनाथ महाराज जयंती महोत्सव प्रारंभ
1 फरवरी को गोपालकाला व महाप्रसाद

* श्री संत एकनाथ महाराज संस्थान का आयोजन
अमरावती /दि.29 – चांदुर रेलवे तहसील अंतर्गत आनेवाले तीर्थक्षेत्र आमला विश्वेश्वर में रविवार 25 जनवरी से विदेही मूर्ति परमहंस श्री संत एकनाथ महाराज जयंती महोत्सव प्रारंभ हुआ है. जिसमें रविवार 1 फरवरी को गोपालकाला व महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. श्री संत एकनाथ महाराज संस्थान द्वारा आयोजित श्री संत एकनाथ महाराज जयंती महोत्सव की शुरुआत हुई.
आज 29 जनवरी को सुबह सामूहिक ध्यान व भाषण सुबह 5 बजे संपन्न हुआ. दोपहर 11 से 1 बजे तक संत एकनाथ महाराज महिला भजन मंडल आमला द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी गई व शाम 6 से 7 बजे तक सामूहिक प्रार्थना और रात 8 से 10 तक हभप तात्या महाराज चांदुरे रेलवे का कीर्तन होगा. कल शुक्रवार 30 जनवरी को सुबह माणिक महाराज पाटिल के सानिध्य में सामूहिक प्रार्थना, सुबह 11 से 1 बजे तक हनुमान भजन मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी. शनिवार 31 जनवरी को वंदना व विठोबाजी देव्हारे मुंबई व ट्रस्टी नितिन वाठ, साधना वाठ के हस्ते संत एकनाथ महाराज की प्रतिमा का पूजन व गोपालराव यावले के हस्ते पादुका का पूजन किया जाएगा.
रविवार 1 फरवरी को भव्य संगीत महफिल का आयोजन किया गया है. इसी दिन दोपहर 1 से 4 बजे के बीच हभप गोपालराव माहुरे महाराज दिग्रस द्वारा काले का कीर्तन किया जाएगा. विधायक प्रताप दादा अडसड द्वारा मंदिर को ‘ब’ तीर्थक्षेत्र का दर्जा दिलवाने और 5 करोड की विकास निधि से काम करवाने पर उनका व पूर्व सांसद रामदास तडस, विधान परिषद सदस्य संजय खोडके, दादाराव डोंगरे, शोभा डोंगरे का सत्कार किया जाएगा. उपरोक्त सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध श्री संत एकनाथ महाराज संस्थान द्वारा किया गया है.





