अंबाडा के ग्रामविकास विद्यालय में उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस
देशभक्ति के वातावरण से ओतप्रोत रहा विद्यालय परिसर

अंबाडा/दि.29 – स्थानीय ग्रामविकास शिक्षण संस्था द्वारा संचालित ग्रामविकास विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय, अंबाडा में स्वतंत्र भारत का 77वां गणतंत्र दिवस 26 एवं 27 जनवरी को विविध देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साहपूर्वक मनाया गया. दोनों ही दिनों में विद्यालय परिसर देशभक्ति के वातावरण से ओतप्रोत रहा.
26 जनवरी को आयोजित मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामविकास शिक्षण संस्था के प्रशासक तथा दिवाणी न्यायाधीश (कनिष्ठ स्तर) मोर्शी, निवास खराडे ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. संतोष संभावित उपस्थित थे. कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक दामोदर कालेे, नारायण बिजवे, भूतपूर्व सैनिक विश्वनाथ संभावित, अमोल भेले उपस्थित रहे. साथ ही मुख्याध्यापक अविनाश सालकर, पर्यवेक्षक अविनाश फुटाणे, लिपिक विजय फुटाणे, शिक्षक प्रतिनिधि राजेंद्र गेडाम, वरिष्ठ शिक्षिका वैशाली खोब्रागडे सहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी, विद्यार्थी, पालक एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. संतोष संभावित के शुभहस्ते ध्वजारोहण से हुई. इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया. कक्षा 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत अनुशासित परेड प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया. शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में शैक्षणिक, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का ट्रॉफी, नकद पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्रीकांत केंडे ने किया. प्रास्ताविक मुख्याध्यापक अविनाश सालकर ने रखा, जबकि आभार प्रदर्शन श्रुती वाघ ने किया.
मंगलवार 27 जनवरी को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता निवास खराडे ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में कृष्णा खराडे, सुनंदा खराडे, सुप्रिया खराडे तथा वरिष्ठ नागरिक नारायण बिजवे उपस्थित थे. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कोळी नृत्य, आदिवासी नृत्य, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ विषय पर जनजागृति प्रस्तुति, छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित नाटिका तथा अंधश्रद्धा निर्मूलन एवं समाज प्रबोधनात्मक नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों की भरपूर सराहना प्राप्त की. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन मयुरी खातदेव एवं राधा कांडलकर ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन श्रुतिका घाटोल ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया. किसी भी अनुचित घटना से बचाव हेतु मोर्शी पुलिस दल कार्यक्रम स्थल पर सतर्कता से तैनात रहा.