लाहेरी आश्रमशाला में 60 विद्यार्थियों को विषबाधा, दो गंभीर

प्रकल्प अधिकारी ने लाहेरी में जमाया डेरा

भामरागढ/दि.29 – आदिवासी विकास विभाग के भामरागढ प्रकल्प कार्यालय अंतर्गत लाहेरी के आश्रमशाला के 60 विद्यार्थियों को अनाज से विषबाधा होने की घटना 28 जनवारी को सुबह 11 बजे के दौरान प्रकाश में आयी. इस घटना से आदिवासी विकास विभाग में खलबली मच गई हैं. भामरागढ के प्रकल्प अधिकारी अमर राउत घटना उजागर होने के बाद सुबह से ही लाहेरी में डेरा जमाए बैठे है.
27 जनवरी की रात खाना खाने के बाद इस शासकीय आश्रम शाला के विद्यार्थी को पेट दर्द की शिकायत शुरू हुई थी. 28 जनवरी को सुबह एक के बाद एक करीबन 60 विद्यार्थियों को इसी तहर की तकलीफ होने से यहां के कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को लाहेरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया. 42 विद्यार्थियों की हालत अधिक बिगडने से उन्हें भामरागढ के ग्रामीण अस्पताल में रेफर किया गया. इन सभी विद्यार्थियों को उलटी, पेट दर्द की तकलीफ होने से अनाज से विषबाधा होने का प्राथमिक अनुमान भामरागढ के डॉक्टरों ने व्यक्त किया हैं. दो विद्यार्थियों की हालत गंभीर रहने से उन्हें अहेरी के महिला व बाल अस्पताल रेफर किए जाने की जानकारी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही भामरागढ के प्रकल्प अधिकारी अमर राउत, तहसीलदार किशोर बागडे, सहायक प्रकल्प अधिकारी रोशन चव्हाण ने आश्रमशाला भेंट देकर वैद्यकिय अधिकारियों के दल को भुलाकर शेष विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच शुरू की.

300 विद्यार्थी लेते है शिक्षा
लाहेरी के शासकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक आश्रम शाला में पहली से 12 वीं के कुल 300 विद्यार्थी शिक्षा ले रहे है. इनमें से 60 विद्यार्थीयों को विषबाधा होने से उन पर औषधोपचार जारी हैं. विशेष यानी इस आश्रमशाला में शिक्षा लेनेवाले सभी विद्यार्थी बहुल क्षेत्र के है.

* परिस्थिति पर नजर
लाहेरी के शासकीय आश्रमशाला के करीबन 60 विद्यार्थियों को सुबह 11 बजे से पेट दर्द और उलटी होना शुरू होने से तत्काल स्वास्थ्य दल के जरिए सभी विद्यार्थियों की जांच व औषधोपचार शुरू किया गया. विद्यार्थियों पर ध्यान दिया जा रहा हैं. परिस्थिति पर हमारी पूरी नजर हैं. इस घटना की उचित जांच की जाएगी.
– अमर राउत, प्रकल्प अधिकारी एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प, भामरागढ.

Back to top button