पवन कलंत्री बने अध्यक्ष, सचिव पद पर खुशाल राठी नियुक्त
श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल वर्ष 2026 का पदग्रहण समारोह संपन्न

अमरावती/दि.29 -स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती के अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल अमरावती का वर्ष 2026 का 53 वा वार्षिक पदग्रहण समारोह स्थानीय माहेश्वरी भवन धनराज लेन अमरावती में 26 जनवरी को शाम को संपन्न हुआ. पदग्रहण समारोह की शुरूआत मंच पर अतिथि के आगमन से हुआ कार्यक्रम के विशेष अतिथि माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश साबू को नवयुवक मंडल के निवृत्तमान अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी मंच पर लेके आए, विशेष अतिथि नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष सीए राम राठी को मंडल के सचिव मोहित सारडा लेकर आए, कार्यक्रम के विशेष अतिथि सीए मयूर झंवर को नवयुवक मंडल के अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़ लेकर आए. तत्पश्चात भगवान महेश के पूजन और दीप प्रज्वलन किया गया.
कार्यक्रम में महेश वंदना एवं राष्ट्रगीत का गायन भी हुआ. मंच पर उपस्थित माहेश्वरी नवयुवक मंडल 2025 के अध्यक्ष कल्पेश भट्टड ने अपना मनोगत व्यक्त किया. अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़ ने अपना अध्यक्ष पद पवन कलंत्री को सौंपा. निवृत्तमान अध्यक्ष डॉ विभोर सोनी ने अपना निवृत्तमान अध्यक्ष पद कल्पेश भट्टड़ को सौंपा और अपना माजी अध्यक्ष पद लिया. सचिव मोहित सारडा ने अपना सचिव पद खुशाल राठी को सौंपा. नवनियुक्त अध्यक्ष पवन कलंत्री ने वर्ष 2026 के अपने भविष्य उपक्रम के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम के विशेष अतिथी माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश साबू ने अपना मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम के विशेष अतिथी नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष सीए राम राठी ने सभा को संबोधित किया और नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि सीए मयूर झंवर ने सभा को संबोधित किया और नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी. मंडल के सहसचिव प्रकल्प चांडक ने सभी का आभार माना. कार्यक्रम का संचालन जय करवा व सीए कलश लड्ढा ने किया.
नई कार्यकारिणी समिति में निवृत्तमान अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, अध्यक्ष पवन कलंत्री, उपाध्यक्ष मोहित सारडा, सचिव खुशाल राठी, कोषाध्यक्ष सीए पूर्वेश राठी, सहसचिव प्रकल्प चांडक, संगठन मंत्री अभिषेक कासट, सहसंगठन मंत्री डॉ मनमोहन सोनी, खेलकूद मंत्री शुभम मंत्री, प्रचार मंत्री जय करवा, कार्यकारिणी सदस्य सनत कालाणी, अर्चित करवा, सीए कलश लड्डा, देवेश भांगड़िया, व्यंकटेश हेडा है.
इस कार्यक्रम में माहेश्वरी पंचायत के निवृत्तमान अध्यक्ष जगदीश कलंत्री, अध्यक्ष सुरेश साबू, सहसचिव संजयकुमार राठी, सहसचिव मधुसूदन करवा, प्रचार प्रमुख चंदन मंत्री, कार्यकारिणी सदस्य विजयप्रकाश चांडक, विनोद डागा, अधि. नंदकिशोर कलंत्री, विनोद जाजू, श्री माहेश्वरी माहेश्वरी नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश चांडक, सुनील मंत्री, दिनेश करवा, बालगोविंद राठी, श्रीराम जाजू, गिरिराज कोठारी, महेंद्र सोनी, पवन राठी, योगेश करवा, सीए श्याम राठी, डॉ सारंग तापड़िया, आदित्य सारडा, सचिन राठी, अधि. आशीष बजाज, नवयुवक मंडल के गणेश राठी, उमेश बाहेती, प्रनीत करवा, खुशाल कलंत्री, नितिन जाजू, सीए उज्ज्वल बजाज, अंकित सारडा, डॉ. नवीन सोनी, डॉ. विपुल भट्टड़, आशिष जाजू, पवन सोनी, तुषार इंदानी, स्वप्निल बंग, आनंद अटल, वेदांत राठी, सागर झंवर, रोहन लढ्ढा, नरेश साबू ,सौरभ डागा, प्रणित सोनी, आशय मालानी, आशिष चांडक, रुपेश सोनी उपस्थित थे.





