अचलपुर चावलमंडी की किराणा दुकान में आग
12 से 16 लाख के नुकसान का प्राथमिक अनुमान

* लोगों और फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बडा हादसा
अचलपुर/दि.29 – शहर के मुख्य इलाके चावलमंडी में स्टेट बैेंक के सामने स्थित न्यू एमके स्वीट नामक दुकान में बुधवार 28 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे अचानलक भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से दुकान में रखा साबुन, सर्फ, चिप्स, बिस्किट, कॉस्मेटिक्स सामग्री और चॉकलेट सहित लगभग पूरा सामान जलकर खाक हो गया. प्रारंभिंक आकलन के अनुसार इस अग्निकांड में करीब 12 से 16 लाख रुपये का भारी आर्थिक नुकसान हुआ हैं.
जानकारी के मुताबिक जब दुकान के कुछ दूरी पर चौधरी मैदान में क्रिकेट खेलते बच्चों ने धुआ उठता देखा तो उन्हें लगने का एहसास हुआ. देखते ही देखते धुआं और गहरा हो गया तो आस पास के निवासियों ने दुकान का रुख किया और आग की पुष्टि होते ही दुकानदार को फोन लगाकर बुलाया. सूचना मिलते ही दुकान के संचालक मुख्तार खान सत्तार खान तत्काल अपनी दुकान पर पहूंचे जब उन्होंने अपनी दुकान का शटर खोला तो धुआं ही धुआ दिखाई दिया. देखते ही देखते आसपास के सभी युवा आग बुुझाने में मदद करने के लिए दौड पडे और पास में ही चल रही कंस्ट्रक्शन साइट से बोरिंग की पाईप से आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग ने भयावह रूप ले लिया था. उसी समय पत्रकार जुनैद अहमद और प्रमोद कैलाश अग्रवाल सेठ ने अग्निशमन विभाग को फोन किया और 15 मिनट में अग्निशमन की गाडी पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गई.
चावलमंडी के इस इलाके में तंग रास्ता होने के कारण अग्निशमन की छोटी गाडी भी मौके पर पहुंची और अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के लिए दूसरी तरफ शटर को तोडा. आग की भयावहाता को देखते हुए अग्निशमन की तीसरी गाडी भी घटनास्थल पर पहुंच गई.
आग की भयावता इतनी थीकि इस आग ने आस-पास की करीब 4 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था. आग की लपटे तेज होने के कारण कुछ समय के लिए पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन स्थानीय नागरिकों के सहयोग और दमकल कर्मियोें की मुस्तैदी से बडा हदसा टल गया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. हालांकि दुकान में रखा अधिकांश माल पूरी तरह नष्ट हो गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया हैं, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन द्बारा मामले की जांच की जा रही हैं.
घटना के बाद चावलमंडी क्षेत्र के व्यापारियों में चिंता का माहौल है. पीडित दुकानदारों ने आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से सहायता की मांग की है. अचलपुर पुलिस के कर्मी भी इस दौरान स्थिति पर काबू पाने के लिए पहुंचे थे. आग पर काबू पाए जाने के बाद पुलिस ने दुकान का पंचनामा किया. उधर नगराध्यक्ष रूपाली अभय माथने ने कहा कि जल्द ही शहर विभाग में अग्निशमन विभाग का नियोजन किया जाएगा और इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. शहर विभाग में अग्निशमन विभाग बहुत जरूरी है. हमारा मकसद शहरवासियों को सुविधा देना है.
*अचलपुर में अग्निशमन दल का अभाव
अचलपुर-परतवाडा यह जुडवा शहर है. यहां पर दो अलग-अलग नगर परिषद के कार्यालय है. अचलपुर शहर आबादी और क्षेत्र के हिसाब से बडा है लेकिन नगर पर्रिषद की लापरवाही से यहां अब अग्निशमन की कोई गाडी नहीं हैं. जबकि तीन से चार अग्निशमन गाडी और अग्निशमन विभाग यहां पर होना चाहिए था. 10 वर्ष पहले एक से दो अग्निशमन के वाहन यहां पर हुआ करते थे. लेकिन अग्निशमन विभाग में एक एक्सपर्ट अधिकारी आने के बाद यहां का नियोजन ही बदल गया था जो आज तक बदला हुआ हैं. आग की इस घटना के बाद नागरिकों और व्यापारियों ने खुलकर कहा कि अचलपुर शहर में अग्निशमन दल और वाहन होना चाहिए. नगरसेवक भूमि घोरे नकी अली ने कहा कि हम जल्द ही इस पर आवाज उठाएंगे और अग्निशमन दल भी शहर विभाग में होगा.





