वरिष्ठ पत्रकार मनोहर परिमल का निधन

पत्रकारों ने की शोक संवेदना व्यक्त

अमरावती/दि.29 – शहर के वरिष्ठ पत्रकार मनोहरराव परिमल का बुधवार की रात 8.30 बजे अचानक निधन हो गया. वे 75 वर्ष के थे. मनोहरराव परिमल पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और नागपुर में उनका उपचार चल रहा था. बुधवार रात करीब 8.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकार जगत के अनेक लोग उनके साईनगर स्थित निवासस्थान पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की.
स्व. मनोहर परिमल अपने पश्चात पत्नी शालिनी, 3 विवाहित पुत्रियां, दामाद, नाती-पोतो समेत भरापूरा परिवार शोकाकुल छोड गए है. उनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 10 बजे उनके निवासस्थान चंद्रावती कॉलोनी, साईनगर से निकाली गई और स्थानीय मोक्षधाम में उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किया गया. वरिष्ठ पत्रकार मनोहरराव परिमल लगभग 40 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय थे. उन्होंने अनेक समाचार पत्रों में सेवाएं दी. पत्रकारिता क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान रहने पर इस वर्ष अमरावती श्रमिक पत्रकार संघ द्वारा उन्हें ‘जीवन गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित भी किया गया था.

Back to top button