दो कारों की भिडंत में 4 की मौत, 1 घायल
भातकुली तहसील के सायत गांव की घटना

* मृतकों में दो लोग अमरावती और बडनेरा व दो भातकुली निवासी
अमरावती/दि.29 – भातकुली तहसील के सायत गांव में कल बुधवार 28 जनवरी की रात 10 बजे के दौरान दो कारों के बीच हुई आमने-सामने भिडंत में 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतकों में 2 अमरावती और बडनेरा तथा 2 भातकुली निवासी का समावेश है. यह दर्दनाक हादसा भातकुली-दर्यापुर मार्ग पर सायत गांव के पास एक ढाबे के सामने स्थित हनुमान मंदिर से कुछ ही दूरी पर हुआ.
जानकारी के मुताबिक हुंडाई आई-20 और होंडा सीटी कार की आमने-सामने भिडंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि, दोनों गाडियों के परखच्चे उड गए और घटनास्थल पर ही दोनो कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान गोपालसिंह राजपुरोहित (30, भातकुली, मूल निवासी राजस्थान), प्रेम उर्फ प्रकाश किशनराव बिश्नोई (32, भातकुली, मूल निवासी राजस्थान) वहीं दूसरी कार में मौजूद मुकुंद एकनाथ काले (57, चैतन्य कॉलोनी, यशोदा नगर-दस्तुर नगर रोड अमरावती) और जुनेद खान मजीद खान (35, जुनी बस्ती, बडनेरा) के रुप में हुई है. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुआ है. जिसे तत्काल जिला सामान्य अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत नाजूक रहने के चलते उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सडक दुर्घटना की सूचना मिलते ही भातकुली के थाना प्रभारी राजू राजूलवार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. पुलिस के दल ने नागरिकों की सहायता से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया और यातायात नियंत्रित किया.
* जिला अस्पताल में परिजनों की भारी भीड
दुर्घटना के समय मुकुंद काले और उनके चालक जुनैद खान होंडा सीटी कार क्रमांक एमएच 27/ बीई 0103 में सवार थे. मुकुंद काले साईनगर क्षेत्र में कृष्णार्पण नामक गैरेज के संचालक थे. वहीं दूसरी कार हुंडाई आय-20 में सवार प्रेम और गोपाल भातकुली स्थित बिकानेर मिठाई की दुकान में कारीगर के रुप में कार्यरत थे. मुकूंद काले दर्यापुर से अमावती की तरफ और हुंडाई आई-20 यह अमरावती से भातकुली की तरफ जा रही थी तब सायत गांव के पास मानकर ढाबे से कूछ दूरी पर नंदू सातव के खेत के पास दोनों कार की आमने-सामने भिडंत हो गई. इस भीषण हादसे में दोनों कार में सवार चारों की मृत्यु हो गई. मृतकों के शव जिला अस्पताल लाए गए. जहां परिजनों की भारी भीड जमा हो गई थी और माहौल गमगीन हो गया था. भातकुली थाने के एएसआई संजय मात्रे की शिकायत पर होंडाई आई-20 के चालक मृतक प्रेम विष्णोई के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 (1), 281, 125 और 184 एमवीएक्ट के तहत मामला दर्ज जांच शुरू की हैं.





