मंदिर में अवैध कब्जा करनेवालों पर मामला दर्ज
गाडगे नगर थाना क्षेत्र के रामपुरी कैम्प की घटना

अमरावती/दि.29- गाडगे नगर थाना क्षेत्र के रामपुरी कैम्प स्थित नित्यानंद दरबार कांडी बाबा आश्रम पर अवैध रूप से कब्जा करनेवाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया हैं. संदिग्ध आरोपियों के नाम बॉबी उर्फ मना पूरनलाल शर्मा और एक महिला हैं.
जानकारी के मुताबिक कठोरा नाका के विजस्नेही कॉलोनी निवासी भगवान शिवराम पाटेकर (80) द्बारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक बॉबी शर्मा और महिला यह अवैध रूप से नित्यानंद दरबार कांडी बाबा आश्रम में रह रहे हैं. किसी भी तरह की अनुमति न रहने के बावजूद लोगों को इस मंदिर में आने से रोकते हैं. साथ ही मंदिर में किसी भी तरह का काम करने नहीं देते है. शिकायत में यह भी आरोप किया गया है कि इस शर्मा परिवार ने 7-8 कुत्ते पाल रखे हैं इस कारण परिसर के नागरिकों को मंदिर में पूजा, आरती और दर्शन कठीन हो गया है. मंदिर में बैठक भी लेना बंद हो गया है. शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 298, 301, 126, 329 (3) (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.