चेतन गावंडे भाजपा गट नेता बने

आज हुई बैठक में लगी मुहर

* लगातार तीसरी बार जीते हैं मनपा चुनाव
* महापौर पद का अनुभव रखते हैं
अमरावती/दि.29- भारतीय जनता पार्टी की महापालिका नवनिर्वाचित नगरसेवकों की आज हुई बैठक में गट नेता के रुप में पूर्व महापौर चेतन गावंडे का सर्वसम्मति से चयन किया गया. बैठक की अध्यक्षता शहर जिला अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने की. उसी प्रकार सभी प्रमुख नेता प्रवीण पोटे पाटिल, सुनील काले, शिवराय कुलकर्णी, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, मंगेश खोंडे बैठक में मौजूद रहे. पार्टी के सभी 25 नगरसेवकों की उपस्थिति के साथ करतल ध्वनी के बीच चेतन गावंडे के नाम की घोषणा पार्टी अध्यक्ष ने की.
बैठक में बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित नगरसेवक मौजूद थे. साईनगर-अकोली प्रभाग 19 के नगरसेवक चेतन गावंडे के नाम का प्रस्ताव पूर्व महापौर संजय नरवणे ने रखा. उसे पार्टी की वरिष्ठ नगरसेविका राधा कुरील ने अनुमोदन किया. इसके साथ ही गावंडे के नाम पर सर्वसम्मति बन गई.
चेतन गावंडे का बीजेपी गट नेता चुना जाना महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वे बीजेपी एक खास धडे के माने जाते हैं. उनके रुप में बीजेपी ने मराठा नेता को अहमियत दी है, यह बात भी सिद्ध होती है. गावंडे के अलावा कुछ अन्य नामों पर भाजपा ने विचार किया. उन नामों में मिलिंद बांबल का समावेश रहा. यह सभी नगरसेवक दो या तीन बार चुने गए हैं. बीजेपी ने गट नेता चुने जाने के बाद नगर सचिव और विभागीय आयुक्त को इस बारे में अधिकृत पत्र देकर सूचित कर दिया है. पत्र पर नियमानुसार सभी 25 नगरसेवकों के दस्तखत है.
चेतन गावंडे को प्रशासकीय कार्य का अनुभव और व्यापक जनसंपर्क तथा पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दिए जाने की बात बीजेपी सूत्रों ने कही. गावंडे महापौर, शिक्षा सभापति, स्थायी समिति सदस्य और जिला नियोजन समिति सदस्य के साथ ही बीजेपी में भी संगठन के पद भूषित कर चुके हैं.
* लोगों की समस्याएं हल करने कटिबद्ध
भाजपा गट नेता चुने जाने के बाद चेतन गावंडे ने मीडिया से संवाद में कहा कि, जन समस्याओं को तत्परता से हल करने वे सदैव कटिबद्ध है. पार्टी के वरिष्ठ द्वारा उन्हें सौंपा गया दायित्व और दर्शाया गया विश्वास वे पूर्ण क्षमता से खरा साबित करने का प्रयत्न करेंगे. चेतन गावंडे ने कहा कि, पार्टी के सहयोगियों का उन्हें साथ है. आगे भी यह सहयोग और साथ कायम रहेगा, इसका विश्वास है. गावंडे ने कहा कि, आनेवाले दिनों में सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास सूत्र पर वे कार्य करेंगे. नई उर्जा लेकर जोश से काम करने का दावा बीजेपी के नए गट नेता ने किया.

Back to top button