चांदी के रेट 4 लाख पार

सोना भी नए रिकॉर्ड पर

अमरावती/दि.29 – आखिरकार गुरुवार को फ्यूचर मार्केट में सोने और चांदी के दामों ने नया कीर्तिमान रच दिया. एमसीएक्स पर सबेरे 10.24 बजे चांदी पहली बार 4 लाख रुपए प्रति किलो के रेट को पार कर गई थी. चांदी का एक समय रेट 4 लाख 8 हजार 481 रुपए हो जाने की जानकारी सूत्रों ने दी और बताया कि, सोने का रेट भी नई उंचाई पर पहुंचा है. प्रति तोला 1 लाख 79 हजार रुपए सोना हो जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, 22 कैरेट का भाव भी 1.65 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इस बीच स्थानीय सराफा व्यापारियों का कहना है कि, दोनों ही कीमती धातूओं में निवेशकों को छोड दे तो कोई खास ग्राहकी नहीं है. छोटे ग्राहक तो कब से ही सराफा से दूर जा चुके है. अब रेट बेतहाशा बढने से वैवाहिक सीजन की ग्राहकी भी कम रहने की आशंका बताई जा रही है.

Back to top button