विधायक संजय खोडके और विधायक सुलभा खोडके ने किए अंतिम प्रणाम

बारामती/दि.29- अमरावती के राष्ट्रवादी नेता, विधायक संजय खोडके और उनकी पत्नी विधायक सुलभा खोडके बारामती में अपने प्रिय नेता, राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार के पार्थिव पर पुष्पचक्र अर्पण कर अंतिम प्रणाम करते हुए. बडे ही गमगीन माहौल में जननेता अजीत दादा का गुरुवार पूर्वान्ह यहां दाह संस्कार किया गया.





