होटल सुपरवाईजर का किडनैप कर मारपीट करने का मामला

गाडगे नगर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अन्यों की तलाश जारी

* चांदूर बाजार रोड पर खेत में छीपे थे आरोपी
अमरावती/दि.29- कठोरा रोड स्थित आसरा होटल के सुपरवाईजर का किडनैप कर जंगल में ले जाकर बेदम मारपीट कर घायल करनेवाले दो आरोपियों को गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के डीबी स्क्वॉड के दल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अन्य चार फरार आरोपियों की तलाश जारी हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम संकेत भडके और तेजस देशमुख है. यह आरोपी चांदूर बाजार रोड स्थित एक खेत में छीपे हुए थे.
बता दे कि मामूली कारण पर से 6 युवकों ने मिलकर कठोरा रोड स्थित होटल आसरा के सुपरवाईजर अमित गायनेर का बुधवार को सुबह दिनदहाडे अपहरण कर लिया था और शिराला रोड पर जंगल में ले जाकर इन अपहरणकर्ताओं ने उसकी बेरहमी से पिटाई की थी. अपहरण के पूर्व अमित को घर से उठाकर यह आरोपी पहले होटल लेकर आए थे. जहां पर सभी ने उसे पट्टे से पीटा था. पश्चात दुपहिया पर बैठाकर जंगल में ले गए थे. यह संपूर्ण घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद गाडगे नगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक आयुक्त कैलाश पुंडकर, थानेदार अजय वर, निरीक्षक विजया पंधरे, समाधान वाठोरे के मार्गदर्शन में डीबी स्क्वॉड के सहायक निरीक्षक मनोज मानकर हेड कांस्टेबल भारत वानखडे, जवान राजेश गुरले, महेश शर्मा, सुशांत प्रधान, रूपेश हंटकर, मतीन शेख के दल ने पोटे टाउनशीप निवासी तेजस देशमुख और वालकी रोड निवासी संकेत भडके को चांदूर बाजार रोड पर हनुमान मंदिर के निकट एक खेत से गिरफ्तार कर लिया. अन्य चार फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही हैं.

Back to top button