ट्रैक्टर से गिरे चालक की मौत
माहुली जहांगीर थाना क्षेत्र के ब्राम्हणवाडा भगत की घटना

अमरावती/दि.29- तेज रफ्तार से लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते समय अचानक वह बंद पडने से संतुलन बिगडने के कारण नीचे गिरे 24 वर्षीय चालक की मृत्यु हो गई. यह घटना बुधवार 28 जनवरी को दोपहर 4.30 बजे के दौरान माहुली जहांगीर थाना क्षेत्र में आनेवाले ब्राम्हणवाडा भगत गांव के पास घटित हुई. हादसे में मृत चालक का नाम शिराला निवासी निखिल नंदू आवारे है.
जानकारी के मुताबिक मृतक निखिल आवारे बुधवार 28 जनवरी को दोपहर में ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 27/ डीए 9144 यह तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाता हुआ जा रहा था. तब ब्राम्हणवाडा भगत के पास ट्रैक्टर अचानक बंद हो गया. ऐसे में ट्रैक्टर की रफ्तार तेज रहने से संतुलन बिगडने के कारण चालक निखिल आवारे नीचे गिर पडा. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे पीडीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.जांच में पता चला कि मृतक युवक के पास किसी भी तरह का वाहन का लाइसेन्स नहीं था. इसके बावजूद उसे शिराला निवासी तेजसिंग रामदास देशमुख (50) ने काम पर रखा. इस कारण माहुली जहांगीर पुलिस ने मृतक के पिता नंदू आवारे की शिकायत पर तेजसिंग देशमुख और मृतक आवारे के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.