तीन हादसों में दो की मौत
दर्यापुर, लोणी टाकली और तिवसा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.30- अमरावती जिले के दर्यापुर, लोणी टाकली और तिवसा थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग सडक दुर्घटनाओं में दो लोगों की मृत्यु हो गई. जबकि अपने परिवार के साथ नागपुर से अमरावती आ रहे कार की दुर्घटना होने से काफी नुकसान हो गया.
जानकारी के मुताबिक रवि मधुकर फाले यह 26 जनवरी की रात 9.45 बजे के दौरान अमरावती से मुर्तिजापूर जा रहे थे तब लोणी टाकली थाना क्षेत्र के नागझिरी के सावजी ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने रवि फाले के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में रवि फाले गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. जलु निवासी श्रीराम भाकरे (42) की शिकायत पर लोणी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं. इसी तरह दर्यापुर थाना क्षेत्र के अमरावती रोड स्थित लाखापुर फाटा के पास एक अज्ञात वाहन ने दुपहिया सवार को लापरवाही से गाडी चलाते हुए उडा दिया. इस हादसे में दुपहिया सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. भातकुली तहसील के हरतोटी ग्राम निवासी वर्षा देवकिसन खेडकर (39) की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अन्य दुर्घटना तिवसा शहर के पंचवटी चौक में घटित हुई. नागपुर के श्रीराम नगर निवासी जयंती लक्ष्मीदास नागरेचा (65) यह गुरूवार 29 जनवरी को सुबह 9.30 बजे अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर नागपुर से अमरावती आ रहे थे तब पंचवटी चौक के पास पीछे से आ रहे ट्रक के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए कार को जोरदार टक्कर मार दी. भाग्यवश इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन कार का 15 हजार रुपए का नुकसान हो गया. जयंती नागरेचा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक पश्चित बंगाल निवासी एवुद्दीन हल्दर अब्दुल हमीद हल्दर के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 (अ), 324 (2) के तहत मामला दर्ज किया हैं.





