पुराने विवाद को लेकर परिवार पर सशस्त्र हमला

पति-पत्नी और बेटा घायल

* वलगांव थाना क्षेत्र के देवरी निपानी ग्राम की घटना
अमरावती/दि.30- वलगांव थाना क्षेत्र के देवरी निपानी ग्राम में 8 लोगों ने पुराने विवाद को लेकर गांव के ही कोसमकार परिवार पर सशस्त्र हमला कर दिया. इस घटना में कोसमकार दम्पति और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. वलगांव पुलिस ने आठों आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं. जख्मियों के नाम रंगराव कोसमकार, रेखा रंगराव कोसमकार और उसके बेटे राहुल कोसमकार का समावेश हैं.
जानकारी के मुताबिक रेखा कोसमकार (60) द्बारा दी गई शिकायत में आरोप किया गया हैं कि 28 जनवरी की रात 8.30 बजे के दौरान वह अपने पति रंगराव कोसमकार (65) के साथ घर के प्रांगण में नल आने पर पानी भर रही थी. तभी गांव में रहनेवाला विश्वजीत प्रकाश उर्फ प्रताप वासनीक (28) यह अपना ऑटो लेकर वहां पहुंचा. इस ऑटो में प्रकाश वासनीक (50), अनिल भीमराव रामटेके (30), जगदीश भीमराव रामटेके (38), नितीन भीमराव रामटेके (45), भीमकुमार दौलतराव रामटेके (30) और गजानन वानखडे (45) आदि बैठे हुए थे यह सभी लोग शराब के नशे में धूत थे. विश्वजीत ने ऑटो घर के सामने खडा रख हाथ में तलवार लेकर पुराने विवाद पर से गालीगलौच शुरू की. उसकी आवाज सुनकर रेखा कोसमकार का बेटा राहुल घर के बाहर निकला तब विश्वजीत ने राहुल और रेखा पर कुल्हाडी और पाईप से हमला कर उन्हे घायल कर दिया. हमला होते ही कोसमकार परिवार के सभी सदस्य वहां पहुंच गए तब प्रकाश वासनिक ने रंगराव कोसमकार पर लाठी से हमला कर दिया. विश्वजीत के साथ आए सभी सदस्य मारपीट करने लगे. इस हमले में रेखा कोसमकार, रंगराव कोसमकार, राहुल कोसमकार गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक गर्भवती महिला और संकल्प नामक युवक के साथ मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने रेखा कोसमकार की शिकायत पर आठों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 189 (2), 191 (2), 191 (3), 190, 118 (1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

Back to top button