विधायक रवि राणा और नवनीत बारामती में

अजीत पवार के परिवार से सांत्वना भेंट

अमरावती/ दि. 30- बडनेरा के विधायक और युवा स्वाभिमान पार्टी के सर्वेसर्वा रवि राणा आज पूर्वान्ह विशेष हेलीकॉप्टर से बारामती के लिए रवाना हुए. उनकी पत्नी और पूर्व सांसद, बीजेपी नेत्री नवनीत राणा भी उनके संग रही. राणा दंपत्ति उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार के परिवार से मिलने, सांत्वना देने बारामती पहुंचे हैं. उप मुख्यमंत्री का दो रोज पहले विमान हादसे में निधन हो गया. ऐसे में विधायक रवि राणा और नवनीत राणा ने अजीत दादा के पुत्र पार्थ व जय पवार एवं पत्नी सुनेत्रा पवार से मिलकर सांत्वना दी. अजीत दादा के निधन को अत्यंत दुखद बताया.
उल्लेखनीय है कि राणा परिवार के पवार परिवार से दशकभर से मधुर संबंध हैं. नवनीत राणा को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने ही सर्वप्रथम लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी दी थी. इतना ही नहीं तो पहले इलेक्शन में असफल रहने पर भी अगले चुनाव में नवनीत राणा को राष्ट्रवादी ने अमरावती संसदीय क्षेत्र से समर्थन दिया था. जिसके बूते वे लोकसभा पर विजय हुई थी. अजीत दादा के महायुति सरकार में उप मुख्यमंत्री और वित्त विभाग के मंत्री बनने के समय भी विधायक रवि राणा के अनेक प्रोजेक्ट दादा ने तत्परता से स्वीकार कर फंड अलाट किया था.

Back to top button