अमरावती में राष्ट्रीय खेल इतिहास का सृजन
अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन

* पत्रकार परिषद में शिवाजी शिक्षा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले ने दी जानकारी
अमरावती/दि.30- संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय, अमरावती तथा श्री शिवाजी शिक्षा संस्था, अमरावती द्वारा संचालित श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) 2025-26 का भव्य आयोजन किया जा रहा है.यह प्रतियोगिता अमरावती विश्वविद्यालय एवं शहर के लिए एक ऐतिहासिक और मील का पत्थर साबित होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता मानी जा रही है, ऐसी जानकारी आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में शिवाजी शिक्षा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले ने दी.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 1 फरवरी से 10 फरवरी तक श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती में आयोजित होगी. प्रतियोगिता को देशभर से अभूतपूर्व प्रतिसाद प्राप्त हुआ है. पुरुष वर्ग में 107 तथा महिला वर्ग में 98 नामांकित विश्वविद्यालयों की टीमें इस स्पर्धा में भाग ले रही हैं. एक ही आयोजन में पुरुष और महिला दोनों वर्गों की चैंपियनशिप का आयोजन अमरावती में पहली बार हो रहा है, जिससे लगभग 3500 से अधिक खिलाड़ी, प्रशिक्षक, निर्णायक एवं अधिकारी शहर में पहुंचेंगे. देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिताओं में विजेता बनी टीमें इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं. इस अवसर पर देशभर के नामवंत खिलाड़ी, विश्वविद्यालय टीमों के मार्गदर्शक, रेफरी तथा तकनीकी अधिकारी पहली बार अमरावती आ रहे हैं, जिससे युवा खिलाड़ियों को सॉफ्टबॉल में उज्ज्वल करियर बनाने की प्रेरणा और सुनहरा अवसर मिलेगा.
* ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी एवं चैंपियनशिप बैटन प्रोसेशन
पत्रकार परिषद में बताया गया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 फरवरी 2026 को दोपहर 2 बजे भव्य, उत्सवी एवं सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी और चैंपियनशिप बैटन प्रोसेशन के माध्यम से होगा.देशभर के सभी चैंपियन दल श्री शिवाजी कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, डॉ. पंजाबराव देशमुख चौक, पंचवटी, अमरावती में एकत्रित होंगे.
यहां से बैटन प्रोसेशन प्रारंभ होकर स्वतंत्र भारत के प्रथम कृषि मंत्री एवं संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कृषि रत्न शिक्षणमहर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख के स्मृति स्थल पर नमन करेगा और तत्पश्चात श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय के क्रीडांगण में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह स्थल पर पहुंचेगा. सभी टीमें अपने आधिकारिक गणवेश और विश्वविद्यालय ध्वज के साथ शामिल होंगी, जो राष्ट्रीय एकता, खेल संस्कृति और युवा ऊर्जा का प्रतीक बनेगा. प्रत्येक राज्य से लॉट द्वारा चयनित एक-एक कप्तान बैटन को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय खेल एकता का प्रतीकात्मक संदेश देगा.यह जुलूस बैटन लाइटिंग सेरेमनी के साथ क्रीडांगण में संपन्न होगा.
* उद्घाटन समारोह
पुरुष वर्ग की अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन 1 फरवरी 2026 को सायं 4 बजे श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय के सुसज्ज क्रीडांगण में होगा. इसी प्रकार महिला वर्ग की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी एवं बैटन प्रोसेशन 6 फरवरी 2026 को सायं 4 बजे आयोजित किया जाएगा.
* प्रतियोगिता का स्वरूप व महत्व
पूरी प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल नियमों के अनुसार तथा सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आयोजित की जाएगी. पुरुष एवं महिला वर्ग के मुकाबले प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से शाम 6 बजे तक खेले जाएंगे. यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि अमरावती शहर को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर स्थापित करने वाला, विश्वविद्यालयीय खेल विकास, खेल संस्कृति के प्रचार-प्रसार और युवाओं के शैक्षणिक-खेलात्मक विकास को गति देने वाला राष्ट्रीय खेल महोत्सव सिद्ध होगा.मुकाबले श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय सहित मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय, श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय एवं डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के मैदानों पर खेले जाएंगे.
* मान्यवरों की उपस्थिति
शिवाजी संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले ने बताया कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डॉ. मिलिंद बारहाते, कुलगुरु, संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय करेंगे. उद्घाटक के रूप में हर्षवर्धन देशमुख, अध्यक्ष, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था उपस्थित रहेंगे.प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. महेंद्र ढोरे, प्र-कुलगुरु, संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय मौजूद रहेंगे. पुरुष वर्ग के उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में राकेश ओला, पुलिस आयुक्त, अमरावती उपस्थित रहेंगे.समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदीप तलवेलकर, सचिव, महाराष्ट्र सॉफ्टबॉल एसोसिएशन तथा पुलिस उपयुक्त गणेश शिंदे की उपस्थिति रहेगी.
* आयोजन में प्रमुख भूमिका
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, प्राचार्य डॉ. जी. वी. कोरपे, आयोजन सचिव डॉ. तनुजा राऊत एवं समन्वयक डॉ. रुपाली इंगोले ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पत्रकार परिषद में श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, प्राचार्य डॉ. जी. वी. कोरपे, प्रा. डॉ. तनुजा राऊत, प्राचार्य डॉ. सुभाष गावंडे, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर, प्राचार्य डॉ. वर्षाताई देशमुख, डॉ. विनय राऊत, चंद्रशेखर देशमुख सहित डॉ. संगीता इंगोले एवं डॉ. रुपाली इंगोले उपस्थित थे.





