कल राष्ट्रवादी कांग्रेस की विधायक दल की बैठक

सुनेत्रा पवार चुनी जाएगी विधायक दल की नेता

* अजीत पवार के रिक्त हुए डिप्टी सीएम पद की हो सकती है शपथविधि
* सीएम से मिले राष्ट्रवादी के वरिष्ठ नेता
* राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मांगा टाइम
* मंत्रालय भी रह सकते हैं राष्ट्रवादी के पास
मुंबई /दि.30- अजित पवार के आकस्मिक निधन से रिक्त हुई राष्ट्रवादी कांग्रेस विधायक दल के नेता पद पर कल शनिवार को सुनेत्रा पवार का चयन किया जाएगा. इसके तुरंत बाद उनका शपथविधि संपन्न होगा, ऐसा समझा जा रहा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस विधायक दल के नेता पद का चयन करने के लिए शनिवार को विधायकों की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का विधायक दल नेता पद पर चयन किया जाएगा. इसके बाद पवार का शपथविधि संपन्न होने की संभावना है. सुनेत्रा पवार को राज्य मंत्रिमंडल में तुरंत शामिल किया जाएगा. यह शपथविधि समारोह अत्यंत सादगी से संपन्न किया जाएगा.
* वरिष्ठ नेता मिले सीएम से
राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, सुनील तटकरे ने आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से वर्षा निवास पर मुलाकात की. उस समय पार्टी की ओर से सुनेत्रा पवार को विधायक दल नेता पद पर चयन किए जाने की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई. शनिवार दोपहर विधायक दल की बैठक संपन्न होगी. उसमें सुनेत्रा पवार का सर्वसम्मति से चयन किया जाएगा. राष्ट्रवादी की ओर से तुरंत मुख्यमंत्री को चयन पत्र सौंपा जाएगा. सुनेत्रा पवार का शपथविधि तुरंत संपन्न होगा, ऐसा समझा जा रहा है. हालांकि यह राज्यपाल आचार्य देवव्रत के निर्धारित कार्यक्रम पर निर्भर करेगा. अजित पवार के पास रहे वित्त एवं नियोजन, उत्पादन शुल्क विभाग पार्टी के पास ही बने रहें, ऐसी अपेक्षा मुख्यमंत्री के समक्ष व्यक्त की गई है.
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान दुर्घटना में असमय निधन हो गया. अजित पवार के निधन के बाद राजनीतिक क्षेत्र ही नहीं बल्कि सभी स्तरों से शोक व्यक्त किया जा रहा है. इस बीच, अजित पवार के निधन के कारण अब उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी? अजित पवार के पास रहे वित्त विभाग की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी? साथ ही क्या सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाएगी? इसको लेकर अलग-अलग चर्चाएं शुरू हैं.

praful-Patel-Amravati-Mandal
* प्रफुल पटेल ने क्या कहा?
अजित पवार के पास जो जिम्मेदारी थी, उस जिम्मेदारी के बारे में हमें निर्णय करना होगा. इसलिए हमने सभी ने मुख्यमंत्री से सिर्फ इतना कहा कि आने वाले कुछ दिनों में जल्द से जल्द हमें इस बारे में निर्णय लेना है. इसके लिए हमारी पार्टी के सभी विधायकों से भी बात करके, उनके साथ चर्चा कर उचित निर्णय और तात्कालिक निर्णय, सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए लेना है, साथ ही अजित पवार का हमारे लिए और पार्टी के लिए जो योगदान रहा है, उन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमें जल्द से जल्द निर्णय लेना है. यह हमने देवेंद्र फडणवीस को बताया है, ऐसा प्रफुल पटेल ने कहा.

Back to top button