धामणगांव के सब्जी उत्पादक किसानों को करना पड रहा दिक्कतों का सामना
विधायक प्रताप अडसड के समक्ष रखी समस्या

* नीलामी का समय रात के बजाय सुबह में करने की मांग
धामणगांव रेलवे/दि.30-आज धामनगांव रेलवे तहसील के सभी सब्जी उत्पादक किसानों ने विधायक प्रतापदादा अडसड से मुलाकात की और एक महत्वपूर्ण और निजी मुद्दे पर ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया कि, बुधवार और रविवार को सब्जी की नीलामी (हर्रास) दोपहर 3 से 5 बजे के बहुत ही असुविधाजनक और परेशानी वाले समय पर हो रही है, जिससे किसानों को बहुत परेशानी हो रही है. सुबह मंडी में मौजूद रहने के लिए किसानों को रात में ही घर से निकलना पडता है, जिससे उन्हें स्वास्थ्य, सुरक्षा और आने-जाने की दिक्कतों का सामना करना पडता है. इसके साथ ही, नीलामी वाली जगह को लेकर भी लगातार दिक्कतें आ रही हैं, और किसान अपर्याप्त सुविधाओं, जगह की कमी, उलझन और असुविधा के कारण परेशान हैं. सब्जी किसान अपनी उपज सही समय पर और सही कीमत पर बेचने के लिए दिन भर मेहनत करते हैं, लेकिन, मौजूदा शेड्यूल के कारण उन्हें मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानी उठानी पड रही है.
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, किसानों ने विधायक प्रतापदादा अडसड से हर्रास का समय रात की जगह सुबह किया जाए और हर्रास के लिए एक निश्चित और अच्छी तरह से तैयार जगह दी जाए, यह मांग की. विधायक प्रतापदादा अडसड ने किसानों की बात शांति से सुनी और कहा कि उन्हें उनकी समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द सही रास्ता निकाला जाएगा और किसानों के हित में जल्द ही फैसला लिया जाएगा.