पेयजल हेतु नई पाइप लाइन के वास्ते कोशिश
नवनिर्वाचित नगरसेवक रेहान खान उर्फ बल्ला का कहना

* खेल के मैदान विकसित करेंगे, बच्चों को खेलों के साधन देंगे
अमरावती/दि.30 – महापालिका के प्रभाग 16 रहमत नगर-अलीम नगर के नवनिर्वाचित वंचित आघाडी नगरसेवक रेहान खान उर्फ बल्ला ने कहा कि, उनके प्रभाग के ताज नगर की पेयजल की समस्या हल करना उनकी प्राथमिकता होगी. रेहान खान ने इसके लिए नई पाइप लाइन बिछाने की कोशिश करने की बात कही. उन्होंने प्रभाग में मौजूद खेल के मैदानों को विकसित करने और खेलों के साधन जुटाने मनपा से प्रावधान करवाएंगे.
रेहान खान वंचित बहुजन आघाडी के टिकट पर मनपा चुनाव जीते हैं. उन्होंने उम्मत हेल्पलाइन के माध्यम से गत 12 वर्षों से शानदार जनसेवा शुरु कर रखी है. उन्होंने ‘अमरावती मंडल’ से चर्चा दौरान बताया कि, गंदगी की समस्या से प्रभागवासियों को निजात दिलाना भी उनकी प्राथमिकता में है. कई वर्षों से कई इलाके गंदगी से जूझ रहे हैं. पीआर कार्ड उपलब्ध करवाने के साथ ही अपने एरिया के मैदानों का विकास उन्हें करना है. रेहान खान उर्फ बल्ला बताते हैं कि, बच्चों को मैदानी खेल में दिलचस्पी बढाने के लिए वे मैदानों का विकास करना चाहते हैं. बच्चे मोबाइल देखते हैं. यह आदत छुडानी है, तो खेल के सामान और खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है.
नगरसेवक बल्ला ने बताया कि, उम्मत हेल्पलाइन के जरिए वे 24 घंटे लोगों, विशेषकर पेशंट तथा उनके रिश्तेदारों की खिदमत में रहते आए हैं. दो एम्बुलेंस भी इस संस्था की लोगों के लिए उपलब्ध है. यहां रहनेवाले मरीज और उनके रिश्तेदारों के अलावा बाहरगांव से आए लोगों को भी अस्पताल व चिकित्सा सुविधा दिलाने नगरसेवक रेहान खान तत्पर रहते हैं. उन्होंने बताया कि, महापालिका सदन में वे जनता के मुद्दे उपस्थित करेंगे और उन्हें हल करने का प्रयास करेंगे.





